बीच सड़क पर गड्ढा वाहन चालक परेशान, कहीं मिट्टी भरकर ढकने का प्रयास

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ क्षेत्र की सड़कों की हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है वही जवाबदारो द्वारा इसकी अनदेखी करना समझ से परे हो रहा है। जानकारी के अनुसार अलीराजपुर दाहोद मार्ग तिराहे से आम्बुआ कस्बे की ओर आने वाले सड़क मार्ग पर आम्बुआ पुलिस थाने के कुछ मीटर की दूरी पर वर्षा काल में सड़क पर एक बड़ा गड्ढा हो गया था जिस का समाचार सचित्र प्रकाशित किया था जिसके बाद गड्ढे में मुरम मिट्टी तथा पत्थर ईंट आदि किसी मकान का मलबा भर दिया गया। जिस कारण गड्ढा तो भर गया। मगर मिट्टी आदि के कारण वहां पर सड़क मार्ग ऊंचा हो गया जिस कारण गुजरने वाले वाहन चालक परेशान हो रहे हैं तथा दुर्घटना का भय बना रहता है। एक अन्य सड़क जो कि बोरझाड़ , बांडाखापर व्याया कानाकाकड़ की हालत भी खराब है इस सड़क मार्ग की हालत बोरझाड़ से ही खराब है यहां से बड़ा इटारा मार्ग संगम तक जिर्णोद्धार कार्य नहीं किया जाने से पूरी सड़क खराब तथा उबर खाबर हो रही है। यही नहीं सड़क पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे है जिसमें ग्राम जुवारी में पूर्व सरपंच श्री विजय सिंह के मकान के सामने का जानलेवा गड्ढा भी शामिल है वाहन चालकों की मांग है कि दोनों मार्गों को तत्काल ठीक कराया जाए।