छात्रावास की वालबाउंड्री तोड़ किए जा रहे निर्माण कार्य से बालिकाओं की सुरक्षा पर मंडराया खतरा, बालिकाओं ने दी छात्रावास छोडऩे की धमकी

May

जितेंद्र वाणी (राज), नानपुर
नानपुर ग्राम पंचायत ने बालिका छात्रावास की वालबाउंड्री तोड़ डाली गई है। जिससे बालिकाओं की सुरक्षा खतरे में नजर आ रही है। मामले के मुताबिक नानपुर के उपसरपंच पुत्र शैलेंद्र वाणी ठेकेदार द्वारा दुकाने व निजी मकान बनाने को लेकर बालिका छात्रावास के समीप ही निर्माण कर दिया है। अब छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं का आरोप है कि छात्रावास के समीप निर्माण हो जाने से यहां पर मनचले व आवारा किस्म के आसामाजिक तत्व आएंगे और उनसे खुलेआम छेडख़ानी कर सकते हैं क्योंकि उनकी खिड़कियां निर्माणाधीन मकान से सटी हुई है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिगत कई बालिकाओं ने होस्टल छोडऩे की बात तक कही है। बालिकाओं का कहना है कि उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर प्राचार्य का ध्यान आकर्षित करवाया है। तो वहीं प्राचार्य बापू कनेश कहते हैं कि हमने आला अधिकारियों को एक लिखित आवेदन दिया है जिसके बाद ग्राम पंचायत को प्रशासन की ओर से निर्माणाधीन मकान का कार्य रोके जाने का आदेश 13 नवंबर को प्राप्त हो चुका है, लेकिन संबंधित मकान मालिक की दबंगई के चलते आज दिनांक तक निर्माण कार्य जारी है। अब प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई संबंधितों पर कब की जाएगी लेकिन प्रशासन के आदेशों की यहां धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही है।