बीएसएनएल ने किसानों के खेतों में डाली बिना अनुमति केबल से फसले हुई बर्बाद, किसान हलाकान

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर में बीएसएनएल केबल लाइन खेतों में डाल देने से किसानों को इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है। किसानों के खेतों में बीएसएनएल ने बगैर अनुमति लिए उनके खेतों में गड्ढे खोदकर केबल डाल दी जिससे कई पाइप फूट गए जिसके चलते किसानों की फसले बर्बाद हो रही है। किसानों के खेत में बगैर अनुमति से फाटा से लेकर नानपुर तक लगभग 7 किलोमीटर की लाइन से कई किसानों के सिंचाई के लिए डाले पाइप फूट गए हैं तो किसी की फसल नष्ट हो रही। ग्राम मोरिफलिया में कुछ ग्रामीणों ने विरोध कर लाइन को बंद करवाया और किसानों का कहना था कि भविष्य में हम खेती करते हैं तो इस पर हल चलेगा तो यह जमीन हमारे कोई काम नहीं आएगी। इस पर सुपरवाइजर बलभद्र का कहना है कि हमने कलेक्टर से अनुमति ले ली है फिर कार्य शुरू किया है। नानपुर सरपंच समरथ सिंह मोर्य ने बताया कि बगैर अनुमति से कई आवागमन भी बंद हो गए के लिए ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ी वही कई ग्रामीण जेसीबी द्वारा खोदे गए गड्ढे खोद देने की वजह से ग्रामीण गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं।