बिरसा मुंडा जयंति को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में, आदिवासी समाज में हर्ष का माहौल

- Advertisement -

अलीराजपुर। धरती आबा आजादी के महानायक,जल जंगल,जमीन के संरक्षक सूर्यक्रान्ति भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर जिले में आदिवासी समाज के द्वारा बड़े स्तर पर आयोजन किये जा रहे हैं,गांव-गांव में जोर-चोर से प्रचार-प्रचार का काम चल रहा है,सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं,समाज में हर्ष का माहौल हैं,आदिवासी समाज जन परम्परागत वाद्य यंत्रों ठोल,मांदल, ठोलकीयां-फ़ेफ़रियाँ के साथ संस्कृति अनुरूप वेशभूषा में पहुचेंगे।फूलमाल क्षेत्र के कुण्डवाट में जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है।जिला कोर कमेटी के सदस्यों ने कुण्डवाट कार्यक्रम स्थल पर पहुच कर स्थल का निरक्षण किया ओर फाइनल रूप रखा बनाई गई है।साथ ही जिला स्तरीय कार्यक्रम इस वर्ष जोबट एवं कट्ठीवाड़ा में भी आयोजित किया जा रहा है,वहां पर भी अंतिम तैयारी चल रही है।हजारों की संख्या में आदिवासी समाज जन एकत्रित होने की सम्भवना बताई जा रही है।