बाइक पर शराब की पेटियां रखकर निकल रहे नाबालिग हाईस्पीड से, जिम्मेदारों का नहीं ध्यान

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए जितेंद्र वाणी (राज) की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
नाबालिग बाइक सवारों का नानपुर से धूम व रॉक स्टाइल में शराब की पेटियों से लदी बाइक स्पीड के साथ निकल अब नानपुरवासियों के लिए आम बात हो चुकी है। यह नाबालिग बाइक सवार जब नानपुर से बाइक लेकर निकलते हैं तो हाईस्पीड में बाइक को स्टाइल के साथ चलाते हैं जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है। ताज्जुब की बात यह है कि अवैध तरीके से ले जाई जा रही इन शराब की पेटियों की सप्लाई बाइक पर नाबालिग बाइक सवार कर रहे हैं। इन अवैध धंधे में आखिर कौन-कौन माफिया लगे हुए हैं, यह हकीकत जानने का प्रयास नानपुर पुलिस अमले ने करना अभी तक मुनासिब नहीं समझा, जबकि नानपुर से प्रतिदिन दर्जनभर बाइक सवारों को ऐसा करते देखा जा सकता है। नानपुरवासी अब इन नाबालिग बाइक सवारों से बाइक हाईस्पीड चलाने को लेकर परेशान हो चुके हैं। इस संबंध में नानपुर के हुसैनी मोहल्ले के कुछ युवा आगे आए और बुधवार को थाना नानपुर पहुंचकर थाना प्रभारी मुकेश यादव के नाम एक लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन में हुसैनी मोहल्ले के युवा फिरोज खान, रिजवान खान, आबिद तथा साकिर ने गुजारिश की कि नानपुर मार्केट व मोहल्ले से यह बाइक सवार स्पीड के साथ निकलते हैं जिससे बच्चों और बुजुर्गों की आवाजाही रहती है भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना की आशंका है इसे रुकवाया जाए। गौरतलब है कि शराब से जुड़े अवैध कारोबारियों का जाल अब जी का जंजाल बना रहा है और उनका यह मकडज़ाल अब अंचल के सुदूर ग्रामों में भी अपनी पकड़ बना चुका है। नानपुर से सटे सैकड़ों गांव के युवा शराब के इस अवैध कारोबार से जुड़ चुके हैं। नतीजा यह है कि नानपुर तथा आसपास सैकड़ों गांवों में यह शराब की दुकाने खुलकर धंधा अपनी जड़ेे जमा चुका है और फल-फूल रहा है और शराब के नशे में मारपीट, गाली-गलौच, धमकाना लोगों को काफी परेशान करने लगा है। नतीजा यह है कि अंचल शराब के आगोश में जा रहा है लेकिन जिम्मेदार आबकारी विभाग तथा पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं देना, आसानी से समझा जा सकता है।