प्रशासन मुस्तैद; लॉकडाउन के पालन में ग्रामीण क्षेत्र भी सजग

- Advertisement -

विजय मालवी@बड़ी खट्टाली

कोरोना से बचाव के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है, जिसके शनिवार को ग्यारह दिन पूरे हो गए हैं। इन ग्यारह दिनों में अधिकतर लोग अपने ही घरों में कैद रहे। ग्रामीण क्षेत्र में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। लोगों के घरों से निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई ।वहीं गांव के चेक पोस्ट पर पुलिस विभाग व चौकीदार द्वारा पहरा देकर बाहरी लोगों को आने से मना कर रहे हैं इसी तरह लोगों को अनावश्यक रूप से गांव से बाहर नहीं जाने की समझाइश भी दी जा रही है।

प्रशासन, पुलिस विभाग व चौकीदार भी समय-समय पर हर क्षेत्र का दौरा कर लोगों को घरों के अंदर ही रहने के लिए व पड़ोसियों या अन्य लोगों से संपर्क नहीं करने कहा जा रहा है।