पेटलावद हादसे को लेकर देश के गृहमंत्री असंवेदनशील साबित हुऐ

0

झाबुआ live ” EXCLUSIVE ” अशोक बलसोरा ” 

download (16)

विस्फोट से 94 लोगो की मौत ना सिर्फ पेटलावद ( झाबुआ ) बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के इतिहास की सबसे बडी घटना हुई । पूरा अंचल दुखी ओर आहत हो गया । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने घटना के अगले दो दिनो तक आक्रोशित जनता का सामना कर ओमेर तत्काल राहत देकर मरहम लगाने की कोशिश की लेकिन इस मामले मे मोदी सरकार के गृहमंत्री ” राजनाथ सिंह” का व्यवहार बेहद असंवेदनशील रहा । बीते शनिवार को जब बीएसएफ के विमान से राजनाथ भोपाल मे उतरे थे उस समय 1 बजकर 15 मिनट हो रहे थे ओर पेटलावद मे मौत का आंकडा 65 आधिकारिक रुप से पार हो चुका था जबकि गैर सरकारी आंकडा चीख चीखकर टीवी जरिए 100 के पार होने के संकेत दे रहा था । लेकिन अफसोस की राजनाथ सिंह सिर्फ हादसे की जानकारी शिवराजसिंह से ली ओर भोपाल के दो कार्यक्रमो मे व्यस्त हो गये । जब रात 8 बजकर 30 मिनट पर राजनाथ का विमान भोपाल से उडा तब तक राजनाथ भोपाल मे 6 घंटे 45 मिनट गुजार चुके थे ओर विश्व हिंदी सम्मेलन के साथ साथ जायकेदार खाने के साथ मानसरोवर सभागार में एक परिचर्चा मे शिरकत कर चुके थे । ओर उनके भोपाल से उडान भरने तक मरने वालो का आंकडा सरकारी तोर पर 74 पार हो चुका था दर्जनो लोग अस्पताल पहुंचाये जा चुके थे । विटंबना देखिए कि देश का यह गृहमंत्री झाबुआ आने का नैतिक ओर मानवीय बल नही दिखा सका ।

( पेटलावद ब्लास्ट पर झाबुआ  लाइव का कवरेज पढते रहिऐ – आज दिन भर ) 

Leave A Reply

Your email address will not be published.