विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
बैठक में जिला शांति समिति के सदस्य रमेश मेहता में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के सफल मार्गदर्शन में जिले में अपराधों पर निरंतर अंकुश लग रहा है मेहता ने इस अवसर पर उपस्थित हिंदू समाज मुस्लिम समाज व अन्य समाज से भी अनुरोध किया कि वह पूर्ण वातावरण में सद्भाव पूर्वक कार्य करें बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अशोक हिंदुस्तानी बिलाल खत्री, विजय मालवी,धनराज राठोड, संदीप परवाल ,मुकेश मेहता, धर्मेंद्र परवाल ,जहूर खत्री,चेनशिगडावर सहित मुस्लिम समाज व हिंदू समाज के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे सभी ने एक स्वर में ग्राम में सद्भाव एवं प्रेम भाईचारे से रहकर कार्य करने का आव्हान किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने नवागत चौकी प्रभारी कुलदीप राठौर का स्वागत किया। बैठक मे चौकि प्रभारी कुलदीप राठौर ने बताया कि जिले में प्रतिबंद्धात्मक आदेश के तहत सुरक्षा के कडे प्रबंध रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान सोशल मीडिया पर विशेष पैनी नजर रहेगी। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सभी धर्म और समाज के प्रबंद्धजनों की सहभागिता अनिवार्य है। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सोशल मीडिया जैसे फैसबुक, व्हाट्सप एप सहित अन्य सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर किसी भी तरह की पोस्ट, फोटो, विडियों, संदेश, मेसेज आदि जिससे शांति भंग हो को शेयर, पोस्ट नहीं करें तथा अन्य को भी ऐसा नहीं करने दे। उन्होंने कहा इस दौरान सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके लिए उन्होंने सभी समाज के प्रतिनिधिगण से आह्वान किया कि वे समाज में व्यापक जनजागरूकता लाने में सहभागी बनें। उन्होंने कहा किसी भी तरह से कानून व्यवस्था को बिगाडने वाले व्यक्ति पर तत्काल कडी कार्रवाई सुनिष्चित होगी।
)