थाने पर शांति समिति की बैठक मे  नवागत टी आई व नायब तहसीलदार ने नागरिकों से की शांति बनाये रखने की अपील

May

योगेन्द्र राठौड़ सोंडवा
=============
आज सोंडवा थाने पर नवागत टी आई एस.एस बघेल व नायब तहसीलदार कुलभूषण शर्मा ने शांति समिति की बैठक आयोजित की जिसमे बडी संख्या मे गणमान्य नागरिक शामिल हुए।शांति समिति की बैठक मे विलम्ब से पहुँचने पर नायब तहसीलदार ने उपस्थित जन समुदाय से क्षमा मांगी।उसके बाद बैठक मे उन्होंने बताया की आगामी दिनो मे अयोध्या मामले मे सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है इसको दृष्टिगत रखते हुए धारा 144 लगाई गई है।यह धारा 4 नवम्बर 2019 से जारी होकर 6 दिसम्बर 2019 तक प्रभावी रहेगी। तथा उपस्थित जन समुदाय से कहाँ की माननीय सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आये पर आप लोग शहर मे शांति बनाये रखे ।फिजुल के विवादो से भी बचे व सोशल मीडिया पर भी अफवाह ना फैलाये और ना अफवाहो पर ध्यान दे।अपने पशुओं को भी बाँध के रखे क्योकिं पशु भी बडे विवाद का कारण बन सकते है।इस मौके पर लोगो ने भी अपनी बाते रखी । नवागत टी आई ने कहाँ कि वै हमेशा जनता के साथ है आपकी बाते सर्वोपरि रहेगी ।बैठक के अंत मे टी आई ने सभी का आभार माना।

 

 

)