पाश्र्वनाथ जन्म कल्याण महोत्सव में ऋषभचंद सूरीश्वर मसा की निश्रा में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद डामोर व विधायक भूरिया

0

झाबुआ लाइव डेस्क

दादागुरु देव की पाट परंपरा के अष्टम पट्टभर वर्तमान गच्छापित तीर्त प्रेरक आचार्य देवेश श्रीमद ऋषभचंद सूरीश्वर मसा , मुनिराज चंद्रयश विजय मसा, पुष्पेन्द्र विजय मसा, मुनिराज रूपेन्द्र विजय मसा, जिनचंद विजय मसा, जीतचंद विजय मसा एवं साध्वीवृद की निसा में 232वे प्रकट प्रभावी संकटमोचक तीर्थकंर प्रभु श्री पाश्र्वनाथ भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव श्री गौड़ी पाश्र्वनाथ जिनालय परिसर में धूमधाम के साथ मनाया। आचार्य ने मुखारबिंद से जन्म वाचन की विधि पूर्ण की। प्रभु के माता पिता बनने का लाभ मुकेश रुनवाल परिवार ने प्राप्त किया। इंद्र इंद्राणी बनने कालाभ सुनील कुमार कटकानी परिवार को मिला। जन्म वाचन में थाली बजाने का लाभ मनोहर छाजेड़ परिवार ने लिया। इस महोत्सव में कई समाजजनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। और बड़े-बड़े चढ़ावे के साथ 14 स्वप्न के दर्शन धर्म सभा को करवाए। इस अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक झाबुआ कांतिलाल भूरिया एवं रोटरी मंडल 3040 के गर्वनर गजेन्द्र नारंग विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में रोटरी परिवार के नीरजसिंह राठौर, अजय रामावत, डॉ.संतोष प्रधान, अजय शर्मा, देवेन्द्र पटेल, रविन्द्र सिसौदिया, भरत मिस्त्री, सुमित जैन, उमंग सक्सेना, पंकज मोगरा, मनोज अरोड़ा, अशोक शर्मा, महेश कोठारी, आशीष पंड्या, अक्षय कटारिया मौजूद थे। इस अवसर पर झाबुआ श्रीसंघ ने पहली बार प्रभु पाश्र्वनाथ जन्म कल्याणक महोत्सव का इतना सुंदर धर्ममय अपार हर्ष देखा। झाबुआ श्रीसंघ ने लगभग 30 तपस्वियों द्वारा वर्षीतप में आराधना की जा रही है। इस अवसर पर सांसद जीएस डामोर ने कहा कि मैंने कई धर्म देखे परंतु मन पर अंकुश लगाने की बात सिर्फ जैन धर्म में ही कहीं गई है। इस तपस्या से कई प्रकार की बीमारी से निजात मिलती है। साथ ही वह आराधक प्रभु के पास अपे लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है। विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा कि आचार्य श्री की पावन निश्रा में झाबुआ श्रीसंघ पर सदा बनी रहती है। उस कारण यहां धार्मिक, सामाजिक, स्वास्थ्य संबंधित कार्य होते रहते हैं। वहीं गर्वनर नारंग ने कहा कि हम आचार्य श्री के सानिध्य में रहकर उनके नाम से नि:शुल्क स्वास्थ्य उपकरण केन्द्र को राष्ट्रीय स्तर की पहचान दिलवाएंगे ताकि जरूरत मंद को बिना किसी परेशानी के उपकरण मिल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.