पलायन से लौटे 26 व्यक्तियों की क्वॉरेंटाइन अवधि हुई पूरी, बीएमओ ने एसडीएम को पत्र लिख घर भेजने की बात कहीं

- Advertisement -

रितेश गुप्ता थांदला

विगत 9 अप्रैल को थांदला विकासखंड में पलायन से लौटे 26 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर आईटीआई थांदला में रखा गया था जिसके बाद उनका 14 दिनों तक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इन सभी 26 व्यक्तियों का क्वॉरेंटाइन 22 अप्रैल को समाप्त हो गया। इस संबंध में बीएमओ डॉ.अनिल राठौड़ ने बताया कि डॉ.संजय कटारा एवं लैब टेक्निशियन निखिलेश नामदेव ने स्वास्थ्य परीक्षण लगातार प्रतिदिन किया है जिसमें उक्त सभी व्यक्तियों को कोविड-19 के लक्षण नहीं पाए गए हैं और यह प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने कहा कि सभी 26 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन अवधि में समय समय पर हाथों को साबुन से धोने, सोशल डिस्टेंस बनाए रखने व बिना कारण घरों के बाहर नहीं निकलने तथा लॉकडाउन का पालन करने की नसीहतें दी गई। जिसका वे अपने घर जाकर पालन करेंगे इसलिए बीएमओ डॉ.राठौड़ ने अनुविभागीय अधिकारी से इन सभी 26 व्यक्तियों को उनके घर भेजने की बात कही हैं।

)