निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही करने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी निलंबित

- Advertisement -

नवनीत त्रिवेदी, झाबुआ

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ सोमेश मिश्रा ने निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही करने पर प्रियंका अग्रवाल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मेघनगर के  निलंबन का प्रस्ताव आयुक्त  इंदौर संभाग को भेजा गया था। आयुक्त इंदौर संभाग द्वारा दिनांक 02 जून 2022 से किए गए आदेश में अग्रवाल को निलंबित कर दिया गया है। अग्रवाल को सहायक रिटर्निंग अधिकारी पंचायत नियुक्त किया गया था।

रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर के जांच प्रतिवेदन के आधार पर निर्वाचन कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा आयुक्त इंदौर संभाग को निलंबन हेतु प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके तारतम्य में आयुक्त इंदौर संभाग इंदौर के द्वारा निलंबन के आदेश आज जारी कर दिए गये है। अग्रवाल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। अग्रवाल के निलंबन के पश्चात् मुख्यालय जिला कार्यालय झाबुआ निर्धारित किया गया है।