स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण में बरती जा रही अनियमितता

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर जिले के नानपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा स्वीकृत 6 करोड़ के स्वास्थ्य केंद्र पर ठेकेदार द्वारा अनियमितता से कार्य किया जा रहा है। उसके कार्य से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर जोबट विधायक सुलोचना रावत अलीराजपुर जिले के जिला प्रशासन के द्वारा ढोल बाजे के साथ भूमि पूजन किया गया था। यह भूमि पूजन लगभग 5  माह पहले ही किया। फोटो में जोबट विधायिका भी नजर आ रही है। ग्रामीणों की बड़ी मन्नत हो के बाद यह 6 मंजिला बिल्डिंग अलीराजपुर जिले को मिला था जब स्वीकृत हुआ उस समय यदि शासन प्रशासन के पास बड़ी जमीन आवंटित होती तो यह बहुत ही सुंदर व ग्रामीणों के लिए भविष्य के  लिए अच्छा रहता यह बिल्डिंग खंडवा बड़ोदा हाइवे से सटा हुआ बन रहा है जब यह सड़क की फोर लेन जाएगी तो यह बिल्डिंग भी आ सकती है। जब इस स्वस्थ केंद्र सीमांकन के विषय पर पीआईयू विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो बताया यह हमारा विषय नही है। यह स्वस्थ विभाग का काम है सीमांकन करवाना लेकिन छूट भैया नेता की मनमानी के चलते यह सिर्फ कुछ बहुत कम जमीन में बनाया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा भी अभी तक कोई एस्टीमेट के अनुसार कार्य न किया जाने को लेकर भी चर्चाएं चल रही यह बिल्डिंग विनस कंस्ट्रक्शन राजगढ़ के द्वारा बनाई जा रही है। इसमें एस्टीमेट के अनुसार ना तो सरिया लगाए जा रहे हैं और नहीं माल सही लगाया जा रहा है इस बिल्डिंग में ठेकेदार के द्वारा मोरम की जगह स्वास्थ्य केंद्र के आसपास पड़ी गंदगी व धूल मिट्टी गांव का झूठा आदि पढ़ा हुआ था वह भरा जा रहा है। जिससे आने वाले समय में जब जमीन ही सही नहीं पढ़ने की तो दीवारें कैसे ठीक पाएगी।

पार्ट1