कहीं यह लापरवाही भारी न पड़ जाये नानपुर को; न तो क्वारींटिन किये गए और न लिए गए सेंपल

0
जितेंद्र वाणी@ नानपुर
नानपुर में लगातार कोरोनो पैर पसार रहा है वही ग्राम पंचायत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आस-पड़ोस व पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए गए बताया जाता है कि नानपुर में कोरोनो के हाई पॉजिटिव मैरिज भी मिले हैं जिन्हें इंदौर रेफर किया गया है और उनके परिजन आज भी बाजारों में घूम रहे है वही आज भी इंदौर में उनका इलाज चल रहा है उसके बाद भी ग्राम में लगभग 8 से अधिक जगह पर न तो अभी तक परिजनों की सैंपल लिए गए हैं नहीं उन घरों को क्वॉरेंटाइन किया गया है यह प्रशासन की बड़ी लापरवाही नानपुर को हॉटस्पॉट न बना दें यदि इस ओर प्रसाशन को जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए पूरे परिवार जन व रिश्तेदार इस ओर प्रसाशन को बार बार कह रहे है कि घरो में आना जाना चालू है व इन्हें बेरिकेट लगा के परिजनों की सुरक्छा मुहैया कराए
परमेश्वर सोलंकी नानपुर स्वस्थ केंद्र लेब टेक्नीशियन नानपुर में हमारे द्वारा समय समय पर जाचे कर रहे है पर कुछ लोग जांच कराने से डरते है अभी तक नानपुर में 17 पाजेटिव मरीज की लिस्ट हे जिसमे 200 से अधिक जाचे की गई थी
Leave A Reply

Your email address will not be published.