नर्मदा पाइप लाइन की खुदाई से किसान की फसलें हुई बर्बाद, किसानों में आक्रोश

May

सिराज बंगड़वाला, खरडूबड़ी

खरडुबडी में जीएमसी कंपनी के द्वारा नर्मदा पाइप लाइन की खुदाई की जा रही है जिसके लिए किसानों की फसलों को नुकसान हो रहा है। बताया जा रहा है कि पहले कोविड 19 के चलते लोक डाउनलोड से किसानों परेशान हो रहा है इस के बाद अभी पंद्रह दिन पहले तेज हवा के साथ बारिश ने कपास और सोयाबीन की फसलों को नुकसान हुआ है जिसके चलते अब जी एमसी कंपनी द्वारा नर्मदा की पाइप लाइन की खुदाई करने से किसानों की बची फसलों को अब निजी कंपनी वाले नुकसान पहुंचा रही है। बताया जा रहा है कि अभी रबी फसल तुवर व खरिफ फसलों में चना-मक्का की फसल कंपनी द्वारा बर्बाद कर दिया गया है जिसके कारण अब किसानों कर्ज में डुबे होकर मानसिक रूप से परेशान है। इस संबंध में किसान रमेश डामोर ने कहा कि बारिश ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा दिया है और अब निजी कंपनी के द्वारा नर्मदा पाइपलाइन खोदाई जा रहा है जिसके कारण किसानों की फसलों को तुवर,तिलल, चना एवं मक्का की फसलों को नाली खोदाई से हो रहा है नुकसान जिसके कारण शासन से पहले किसानों को कोई सुचित नहीं करवा या गया नहीं जिसके बारे में बताया जा रहा है। वहीं किसान रमेश भुरजी कहते हैं कि शासन से यह हमारी मांग है कि कुछ कार्य करने के पहले किसानों को सूचना दे जिसके बाद कुछ काम चालू करे अगर शासन से यहां कंपनी के द्वारा कार्य चालू हो रहा है तो किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है जिसका मुआवजा शासन द्वारा दिलाना चाहिए।