धर्म रक्षक सेवा समिति की ओपन कबड्डी में तीरंदाजी प्रतियोगिता

- Advertisement -

 राज सरतालिया@पारा

श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी प्रणवानंद जी महाराज वृंदावन धाम की झाबुआ क्षेत्र में सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन करवाने वाली संस्था धर्म रक्षक सेवा समिति का प्रतिवर्ष होने वाला खेल प्रतियोगिता कबड्डी एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा के स्कूल ग्राउंड में इस वर्ष भी 30 नवंबर से 1 दिसंबर दो दिवसीय ओपन कबड्डी एवं तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है इस आयोजन के संयोजक एवं धर्म रक्षा सेवा समिति के प्रमुख वालसिंह मसानिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता 30 नवंबर से प्रारंभ होकर 1 दिसंबर को समाप्त होगी इस प्रतियोगिता में कबड्डी के लिए प्रथम पुरस्कार ₹15001 विजय पुरस्कार ₹7001 तृतीय पुरस्कार ₹30001 तीरंदाजी में प्रथम पुरस्कार ₹1500 रुपए द्वितीय पुरस्कार ₹701 पुरस्कार ₹301 इस प्रतियोगिता में कबड्डी टीमों के लिए प्रवेश शुल्क ₹501 रहेगा एवं तीरंदाजी के प्रतियोगिताओं के लिए प्रवेश शुल्क ₹50 रहेगा इस प्रतियोगिता में कबड्डी टीम में बेस्ट केचेयर को ₹500 बेस्ट रेडर को ₹500 का पुरस्कार मिलेगा भारतीय संस्कृति एवं जिले की आदिवासी संस्कृति के मूल खेल कबड्डी और तीरंदाजी को जीवित रखने के लिए प्रतिवर्ष धर्म रक्षक सेवा समिति यह आयोजन करती है इस वर्ष भी यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें धर्म रक्षा सेवा समिति की अपील है कि ज्यादा से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हो और प्रतियोगिता सफल करे।