धड़ल्ले से जारी है अवैध रेत का कारोबार, डम्पर-ट्राले से किया जा रहा परिवहन, जिम्मेदार मौन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव डेस्क

पूरे देश मे कोरोनो महामारी चल रही है और इससे लोग काफी भय महसूस कर रहे हैं। वहीे अलीराजपुर जिले में अवैध रेत का कारोबार बेधड़क चल रहा है जहां पर 20 से 30 मजदूर रोजाना बड़े बड़े डम्पर व ट्राले भरते नजर आ रहे है कई विभाग के अधिकारी चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी करते नजर आते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी पड़ोसी धार, बड़वानी, इंदौर व अन्य जिलों के 14-16 पहिया वाहन अलीराजपुर जिले में धड़ल्ले से रेत का अवैध परिवहन करने में मशगुल है। जिले में अन्य स्थानों के ड्राइवर-क्लीनरों की आवाजाही जारी है और जिले के श्रमिकों को प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन कर रखा है तो वहीं जिले के छोटे व्यवसायियों को दुकाने नहीं खोलने दी जा रही है ऐसे में जिले के श्रमिकों व छोटे दुकानदारों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है, तो इसके विपरीत जिले की नदियों से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा है और जिले की नदियों को खोखली की जा रही है जिसे देखने वाले जिम्मेदार अफसर यह सब कुछ जानते हुए भी मौन स्वीकृति प्रदान करना कई सवालों को जन्म दे रही है।