थांदला की नेचुरल गोल्ड के कर्ताधर्ताओं पर 420 का आरोप, एसडीएम ने दर्ज करवाई एफआईआर, विस्तार से पढि़ए पूरा मामला

- Advertisement -

चंद्रभानसिंह भदौरिया@चीफ एडिटर

झाबुआ जिले के थांदला में स्थित नेचुरल गोल्ड पल्स एंड फ्लोर मिल के प्रबंधकों के खिलाफ आज थांदला पुलिस थाने पर थांदला एसडीएम जुवानसिंह बघेल ने 420 का आरोप लगाते हुए अपराध क्रमांक 371 के तहत धारा 420, 409/34 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई है। एफआईआर में फर्म के प्रबंधक अली हुसैन बोहरा पिता गुलाम अली बोहरा, लोकेश गादिया पिता कनकमल गादिया, मुनीरा बोहरा अली पति अब्बास बोहरा, मोहम्मद बोहरा पिता अब्बास बोहरा, मुस्तमसीर बोहरा पिता अली हुसैन बोहरा, ओजेफा बोहरापिता अली हुसैन बोहरा, संजय व्होरा जैन पिता चम्पालाल व्होरा, रजनीकांत लोढ़ा पिता रूपचंद लोढ़ा एवं श्रेणिक कुमार दिया कनकमल गादिया सभी निवासी थांदला नामजद किए गए हैं।
एफआईआर के साथ ही नौ में सात प्रबंधकों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की खबर है। इनमें लोकेश गादिया एवं मुनीरा बोहरा की तलाश पुलिस कर रही है। हालांकि पुलिस ने अधिकृत तौर पर गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है।

पढि़ए क्या आरोप लगाए गए एफआईआर में-

संजय व्होरा पुलिस गिरफ्त में
अली हुसैन

थांदला थाने में दर्ज हुई एफआईआर में नेचुरल गोल्ड एवं पल्स मिल के प्रबंधकों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एफआई आर करवाते हुए एसडीएम ने लिखा कि उनके नेतृत्व में प्रशासनिक दल ने पांच सिंतबर 2020 को फर्म के भागीदार श्रेणिक गादिया की मौजूदगी में फर्म के सुपरवाइजर मानसिंह चौहान द्वारा खुले स्थान व गोडाउन में रखे गेहूं एवं चने के बोरों की गिनती करवाई। जांच के दौरान गिनती करने पर गेहूं को बोरियों की अनुमानित संख्या 78 हजार 842 पाई गई। स्टाक से रेंडम छह गेहूं की बोरियों का औसत वजन निकाला गया जो 55 किलो निकला। इस लिहाज से कुल गेहूं का वजन 43 हजार 363.31 यानी 43363.31 क्विंटल अनुमानित होना पाया गया। फर्म के भागीदार श्रेणिक गादिया द्वारा बताया गया कि प्रोसेसिंंग हेतु मशीन में डाले गए गेहूं की मात्रा अनुमानित 2200 क्विंटल एवं क्लिनिंग सेक्शन तथा खुले स्थान पर लुज रखे गेहूं की अनुमानित मात्रा 1400 क्विंटल जोडऩे पर कुल गेहूं की मात्रा 46963.31 क्विंटल होना पाया गया। फर्म के स्टाक रजिस्ट्रर में गेहूं का प्रारंभिक स्टाक 47038.70 होना पाया गया। स्टाक रजिस्टर में दर्ज मात्रा एवं भौतिक सत्यापन में पाई गई गेहूं की मात्रा का मिलान करने पर 75.39 क्विंटल का कम होना पाया गया। इसके अलावा गिनती में चने की अनुमानित बोरिया 7965 पाई गई। जिसका औसतन वजन 62 किलो प्रति बोरे के मान से कुल वजन 4938.30 क्विंटल होना पाया गया, फर्म के भागीदार श्रेणिक गादिया द्वारा बताया गया कि प्रोसेसिंग एवं फ्लोर पर 800 क्विंटल चना अनुमानित रखा है। कुल जोडऩे पर कुल चने का अनुमानित वजन 5738.30 होना पाया गया। स्टॉक रजिस्टर में दर्ज चने की मात्रा 5767.04 एवं भौतिक सत्यापन में पाई गई चने की मात्रा का मिलान करने पर 28.74 क्विंटल चना कम होना पाया गया।

किसानों के नाम पर भी सामने आया फर्जीवाडा-
एसडीएम थांदला ने एफआईआर में लगाए गए अपने आरोप में यह आरोप भी लगाया गया कृषि उपज मंडी थांदला में फर्म नेचुरल गोल्ड प्लस एवं फ्लोर मिल के द्वारा दिनांक 16 मई 2020 से 1 जुलाई 2020 तक मंडी में प्रस्तुत भुगतान पत्रक रिपोर्ट रेंडमली जांच कर 24 किसानों का भौतिक सत्यापन मौकेपर करवाया गया। प्राप्त मौका पंचनामा में ग्राम खवासा, हरिनगर, सुतरेटी, काकनवानी, एवं चैनपुरी के भुगतान पत्रक दर्शाएं गए किसानों का संबंधित ग्रामों के हल्का पटवारियों से भौतिक सत्यापन करवाए जाने पर 24 किसान जिन्हें भुगतान देना बताया गया उनमें से 23 किसानों का उन गांवों का निवासी ही नहीं होना पाया गया और ना ही राजस्व रिकार्ड में इनके नाम कोई भूमि दर्ज होना पाई गई। क्रमांक 22 पर दर्ज किसान जानकी लाल पाटीदार निवासी खवासा द्वारा खवासा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था में ई-गेहूं उपार्जन केन्द्र पंजीयन करवाकर गेहूं विक्रय किया जाना पाया गया। उपरोक्तानुसार फर्म नेचुरल गोल्ड एवं पल्स एंड फ्लोर मिल के प्रबंधकों द्वारा फर्जी तरीके से विधि विरुद्ध गेहूं एवं चना पाया गया।
पुलिस करेगी मामले की जांच-
एफआईआर दर्ज होने के बाद अब पुलिस इस मामले की विस्तार से जांच करेगी । उम्मीद जताई जा रही है कि जांच के दायरे में मंडी के अधिकारी एवं आदिम जाति सहकारी संस्थाओं से जुड़े कुछ कर्मचारी भी आ सकते हैं।