तीन वारदातों को अंजाम देने वाला गैंग चढा पुलिस के हत्थे

- Advertisement -

अलीराजपुर live के लिऐ जोबट से ” पारससिंह भदौरिया की रिपोर्ट ।

विगत दिनो जोबट / नानपुर मे हुइ चोरी – लुट की तीन बडी वारदातों को ट्रेस करने मे पुलिस को बडी सफलता मिली है आज अलीराजपुर एसपी कुमार सौरभ ने जोबट मे एक प्रेस कांफ्रेंस कर इसका खुलासा किया ।

प्रेस कॉन्फ्रेंस मे जानकारी देते एसपी अलीराजपुर श्री कुमार सौरभ
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे जानकारी देते एसपी अलीराजपुर श्री कुमार सौरभ

16 जनवरी 2016 को हुई शाम की घटना में विशाल पिता किशोर सोनी द्वारा हाट बाजार करके मोटर सायकल से शाम 5.30 से 6.00 बजे के करीब खट्टालि होते हुए जोबट आ रहे थे । तभी ग्राम पलासदा के पास सुनसान जगह जंगल में मोटर सायकल पर तीन अज्ञात व्यक्ति आये और विशाल सोनी के पीछे से पीठ पर देशी कट्टे से फायर कर घायल कर दिया गया एवम् विशाल सोनी के हाथ से एक बैग में रखे नगदी करीब 60 हजार रुपए व लाकर की चाबी ,हिसाब की डायरी ,पेनकार्ड एवम् जन्म पत्रिका आदि सामन लूटकर बदमाश खुद की बाइक पर सवार होकर फरार हो गए । नानपुर पुलिस को सूचना मिलने पर तुरन्त हरकत में आई और घेराबन्दी की लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी ।

दूसरी घटना :- 10 फरवरी 2016 की दरमियानी रात में पुलिस कस्बा खट्टालि में अज्ञात बदमाशो के द्वारा रात में करीब पांच ताले तोड़कर सुने मकान का ताला तोड़कर रुपए व चाँदी आदि रकम चुराकर ले गए थे ।
तीसरी :- इसी प्रकार कस्बा नानपुर में भी ” होजेफा बोहरा की हार्डवेयर की दुकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया था ।

पुलिस को बारबार चकमा देकर घटना को अंजाम देना पुलिस लिए बड़ी चौनोति थी । लेकिन अपने काबिल पुलिसकर्मी की दिन रात खोजबीन और कड़ी मेहनत के दम पर पुलिस ने आखिर कार एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पूर्व निगरानी बदमाश छतर सिंग पिता थान सिंह भिलाला निवासी चमार बेगड़ा , माधुसिंग पिता कदम सिंह भील निवासी बड़ा गुड़ा एवम् कलमसिंह पिता पारसिंह भील निवासी ग्राम रणजितगढ एवम् भावसिंह पिता दूर सिंह निवासी मसानी निगरानी और सभी वारदातो को पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताज करते हुए कड़ी से कड़ी जुड़ती चली गई और सभी वारदात को खुलासा होता गया ।

जिला कप्तान पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ के द्वारा SDOP जोबट आनन्द वास्कले के साथ ,उनि राजू मकवाना थाना प्रभारी नानपुर ,सउनी दिलीप कुमार माली ,सउनि छतर सिंग नायक ,प्रधान आरक्षक मनीष कुमार ,प्रआर तिलकराज ,प्रआर शैलेन्द्र ,आरक्षक बलवंत , आरक्षक अनिल ,आरक्षक भूपेंद्र , आरक्षक किशोर शामिल थे ।

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछने पर घटना घटित होना आरोपियों ने स्वीकार किया गया और विशाल सोनी को कट्टे से फायर कर घायल किया वह 12 बोर देशी कट्टा एवम् नगदी 45 हजार रुपए ,बैग,लॉकर की चाबी ,पेनकार्ड ,हिसाब की डायरी ,जन्म पत्रिका आदि सामान पुलिस के द्वारा आरोपियों से बरामद कर जप्त किया गया है।

वही खट्टालि कस्बा व नानपुर कस्बा में की गई चोरी की घटनाये भी इनके द्वारा कबूल की गई । जो माल चोरी कर ले गए थे वह सामान 15 मोबाइल ,नगदी 3000 रूपय तथा नानपुर में चोरी गया सामान वायर के बण्डल ,निवाड़,साबुन आदि पुलिस ने जप्त किया । पुलिस इन से और भी पुछताज कर न्यायालय से पुलिस रिमांड लेकर इनसे और वारदातो के मिलने की संभावनाए है ।