तर्कशक्ति एवं बोद्धिक ज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए रिजवान खान की रिपोर्ट।
यूनर्विसल सृजन जनसेवा संस्था अलीराजपुर द्वारा 23 अगस्त 2015 को जिला स्तरीय तर्कशक्ति एवं बोद्धिक ज्ञान परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें जूनियर वर्ग में कक्षा छठवी से 8वी एवं सिनियर वर्ग में कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के कुल 15121 छात्र-छात्रा प्रतिभागी के रूप दर्ज होकर 14 हजार 68 छात्र शामिल हुए थे। इस परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने अपने बोद्धिक कोशल एवं तार्किक क्षमता का भरपूर उपयोग कर दृढ़ता से सभी प्रष्नो के उत्तर दिए, जो उनके बोद्धिक ज्ञान को विकसित करने की दिशा में एक साहसिक कदम कहा जा सकता है। जिसमें जिले के बच्चों ने उपलब्ध कराई गई ओएमआर शीट से रूबरू होकर सकारात्मता दिखाते हुए इस परीक्षा प्रणाली से परिचित हुए। संस्था द्वारा आयोजित उक्त परीक्षा के परिणाम घोषित कर विजेता छात्रों के नाम संबंधित संस्था प्राचार्य/प्रमुख की किए। सीनियर वर्ग से प्रथम स्थान पर दर्शन-महेन्द्र रोंदले, कक्षा 12वीं जवाहर नवोदय विघालय अलीराजपुर एवं द्वितीय स्थान पर कृतिका-वालसिंह रावत, कक्षा 10वीं स्वामी विवेकानंद अलीराजपुर अव्वल रहे। इसी प्रकार जुनियर वर्ग से प्रथम स्थान पर जैराम-नारलिया रहे है। तथा नागरसिंह-मालसिंह भयडिया, कक्षा 8वीं भोपालिया व कृतिका-अशोक मोदी स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया।इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरस्कार हेतु प्राप्तांकों के आधार सीनियर वर्ग से यश-महेन्द्र जैन, कक्षा 12 वीं गायत्री शक्ति पीठ जोबट एवं देविक-दीपक गुप्ता, कक्षा 10 वीं डान बास्को एकडमी अलीराजपुर सहित जूनियर वर्ग से काव्यानी-रमेशचन्द्र परवाल, कक्षा 8 वीं एवं हाबू-सुन्दरसिंह गाडरिया, कक्षा 8वीं, अंशुल पब्लिक स्कूल जोबट को चयनित किया गया है।