जिसने लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी उसीे ने रची थी साजिश, पुलिस ने किया पर्दाफाश

- Advertisement -

फिरोज खान/इरशाद खान@आलीराजपुर

आजाद नगर भाबरा थाने की बरझर पुलिस चौकी के रिगोल में 24 अगस्त को दोपहर में लुट का फरयादी ही आरोपी निकला । जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार व एडिशनल एसपी एस एम सेंगर ने बरझर में हुई लुट आये दिनों वारदात होने के चलते को गंभीरता से लेते हुए बरझर पुलिस चौकी में पुलिस छावनी बना दिया था।

बरझर ‌पुलिस चौकी के अन्तर्गत रिगोल सेजावाबा सड़क मार्ग पर 24 अगस्त बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे कान्हा पिता बबलू निवासी खाचरोद उज्जैन को वीओ मोबाइल कम्पनी की पैसे वसुली के लिए कन्हैयादास पिता बबलूदास बेरागी उम्र 23 वर्ष जाति ब्राहाण निवासी खाचरोद छोटा नसिंग मंदिर वार्ड 13 जिला उज्जैन जो बरझर वसुली कर बरझर से सेजावाडा सड़क मार्ग के रास्ते निकला और बरझर से 6 किलो मीटर रिगोल घाटी पर 1 लाख 10 हजार लूट की वारदात होने की सुचना भाबरा दुकानदार को दि दुकानदार ने तत्काल आजाद नगर भाबरा पुलिस को सुचना दि । ऐसे ही थाना प्रभारी विजय  कुमार देवड़ा व चौकी प्रभारी अखिलेश मण्डलोई तत्काल पुलिस बल के साथ रिगोल गांव मे मौके पर पहुंचे । शाम होते-होते एडिशनल एसपी एस एम सैंगर , एसडीओ निरज नामदेव ने मोर्चा संभाला लिया । उधर देर रात घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने मोका मुआयना कर पुलिस को हर पहलू पर जांच के आदेश दिए । जिसके बाद पुलिस अमला सक्रिय हो गया और एडिशनल एसपी व एसडीओपी ने बरझर पुलिस चौकी पर डेरा जब तक डाल दिया जब तक आरोपी गिरफ्तार ना आ जाये ओर सफ़लता मिली।

फरियादी ने ऐसे रची साजिशऐसे हुआ खुलासा

विवेचना के दौरान फरियादी शुरु से ही पुलिस को गुमराह करता रहा जिससे फरियादी संदिग्ध प्रतीत हुआ,CCTV फ़ुटेज तथा साइबर टीम की सहायता से पुलिस टीम व्दारा फरियादी से पूछताछ की गयी जिसमें फरियादी द्वारा अधिक रुपया कमाने ,उधारी चुकाने के लिये डेली कलेक्शन के रुपये हडपने की साजिस अपने दोस्त राजेश के साथ की गई एवं एवं रुपये को अज्ञात बदमाशो व्दारा छिन लेने की मनगढत कहानी बनाई गई ।

पुलिस टीम व्दारा संदेही राजेश पिता जगदीश चौहान नि.खाचरोद से पूछताछ करने पर बताया कि फरियादी कन्हैयादास मेरा दोस्त है हम दोनो ने दिनांक 23. अगस्त को मोबाईल पर झुठी रिपोर्ट लिखाकर पैसे कमाने का प्लान बनाया था जो फिर कन्हैयादास के कहने पर  दिनांक 24. अगस्त  को खाचरोद से दाहोद ट्रेन से आया एवं दाहोद से कस्बा चन्द्रशेखर आजाद नगर बस से आया जहा मैं कन्हैयादास से मिला वो मुझे अपनी मोटर सायकिल पर बैठाकर गाव से घुमाते हुए गरबाडा तक छोडने गया था उसने अपने पैसे का बैग मुझे दे दिया ओर फिर मैं वापस गरबाडा से वापस दाहोद ओर वहा से ट्रेन से खाचरोद चला गया । कन्हैयादास एवं उसके साथी राजेश चौहान से माल मश्रुका  बरामद किया गया।

बरझर ‌पुलिस की तीसरी सफलता

बरझर ‌पुलिस चौकी क्षेत्र में अभी तक दो माह में तीन वारदातें हो चुकी है जिसमें से दो मामलों में बरझर पुलिस ने मामले‌ का खुलासा भी किया हे । एक आठ माह पुवॅ चौरी का खुलासा कर बदमाशों को जेल की सलाखों के पिछे भेज चुके हैं । साथ ही सिमाडा फलीया गुजरात बाडर बरझर से तीन भैंस भी निकाल लें गये थै । थाना प्रभारी विजय देवड़ा व चौकी प्रभारी अखिलेश मण्डलोई ने गुजरात राज्य तक पिछा किया पुलिस का पीछा करने की खबर लगते ही भैंस छोड़कर बदमाश भाग निकले थे। 

चोरी की वारदात को लेकर चार का पुलिस बल बढ़ा पर अब तक नहीं पहुंचा बरझर चौकी

बरझर में शनिवार रात बदमाशों ने एक मकान में घुस कर नगद रूपए व ज़ेवर ले जाने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस एम सैंगर घटना स्थल पर पहुंचे थै ओर ग्रामीणों की बेठक भी लि थी । ग्रामीणों की मांग पर 24 अगस्त को चार का पुलिस बल के आदेश भी हो गये । परन्तु समाचार लिखे जाने तक चार में से एक पुलिस कर्मी ने आमद नहीं दी । ग्रामीणों की मांग हे की जल्द बरझर पुलिस चौकी थाने में तब्दील हो ताकि पुलिस बल बढ़ सके और वारदात में कमी आये।‌ 

सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत भी होगे : एसपी

 उपरोक्त घटना का खुलासा  पुलिस अधिक्षक  मनोज कुमार सिंह जिला अलीराजपुर के मार्ग दर्शन एवं  अति.पुलिस अधिक्षक महोदय अलीराजपुर श्रीमान एस.आर.सेंगर,  अनुविभागीय अधिकारी महोदय (पुलिस)  नीरज नामदेव के निर्देशन में गठित ठीम थाना प्रभारी चन्द्रशेखर आजाद नगर विजय देवडा,चौकी प्रभारी बरझर अखिलेश मंडलोई,सउनि फारुख खान, सउनि संतोष राजपुत, सायबर सेल अलीराजपुर टीम आर. 65 विशाल आर. 105 प्रमोद, आर. 86 जयकिशन, आर. 508 दिनेश, आर. 184 आनंद, एस.ए.एफ. प्रआर 1152 सत्यबीरसिंह, आर 1126 संजयअरजरिया, आर 924 भगवानसिंह, आर 98 महेश का सराहनीय कार्य रहा ।पुलिस अधीक्षक अलिराजपुर द्वारा इस सराहनीय कार्य हेतु सम्पूर्ण टीम को पुरुष्कृत करने की बात कही गयी है।