जरुरत पडने पर नगर के कुम्हारवाडा से लेकर दिल्ली के संसद भवन तक सडको पर उतरकर उग्रआंदोलन करेगे-जिलाध्यक्ष पटेल

- Advertisement -


आलीराजपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर ग्रहमंत्री अमीत शाह की विघटनकारी एवं तानाशाही नीतियों से देश के सामाजिक सौहार्द ओर संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। सीएए ओर एनआरसी एक ऐसा काला कानून है, जो देश हित मे नही होकर देश को विभाजित करने वाला है। हमारे देश के सभी संप्रदाय के लोगो ने देश की आजादी के योगदान देकर अपनी-अपनी कुर्बानिया दी है। हमारे पुर्वज कई वर्षो से इस माटी मे जन्मे ओर मरे है। मोदी सरकार अब हमारी नागरिकता का प्रमाण मांग रही हे। हम उनकी विघटनकारी नितियो की घोर निंदा करते हे। मप्र सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथजी इस काले कानून को पहले ही नकार चुके है और प्रदेश में इसे लागू नही करने का ऐलान भी किया है। उक्त बाते जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने बुधवार को स्थानीय कुम्हारवाडा मे अंबेडकर कमेटी मंच द्धारा सीएए ओर एनआरसी के विरोध मे आयोजित जारी अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन मे कहे।

देश की आजादी में सभी वर्गों का योगदान है
पटेल ने कहा कि मोदी सरकार बाबा साहेब अंबेडकर ओर महात्मा गांधीजी के बनाए गए संविधान को तोड-मरोड कर लागु करने का प्रयास कर रही है। मोदी सरकार देश मे बढती महंगाई, बेरोजगारी, बिगडती अर्थव्यवस्था से आमजनता का ध्यान भटकाने के लिए यह सब हथकंडे अपना रही है। सीएए ओर एनआरसी जैसे काले कानून से नागरिको को भयभीत होने की जरूरत नही, कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। जरुरत पडी तो नगर के कुम्हारवाडा से लेकर दिल्ली के संसद भवन तक सडको पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगे। कांग्रेसी नेता राहुल परिहार ने कहा कि सीएए ओर एनआरसी जेसे कानुन मे कई विसंगतिया है, जिससे देश के नागरिक प्रभावित होगे, केंद्र सरकार को इस पर संसोधन कर इसका अध्ययन करना चाहिए। मप्र की सरकार ने इस कानुन को लागु करने से पुरी तरह से खारिज कर दिया है। इस अवसर पर शहर काजी सेयद अफजल मियां, प्रभारी काजी सेयद हनिफ मियां, कांग्रेसी नेता राजेंद्र टवली, अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष अजहर चंदेरी, मप्र हज कमेटी जिलाध्यक्ष हाजी आरीफ ब्लोच, जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी, शाबीर बाबा, जहिर मुगल, ईरफान मंसुरी सहित बडी संख्या मे महिलाए-पुरुष ओर युवाजन उपस्थित थे।