जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर चले पत्थर, पुलिस के साथ हुई झुमझटकी

0

सरदारपुर से अर्जुन सिंह मावी की रिपोर्ट
रिंगनोद के मजरा तलाईपुरिया मेंं गुरुवार देर शाम को घर की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया । स्थानीय पुलिस चौकी से हेड कांस्टेबल उन को समझाइश देने गए, इसके कुछ देर बाद गुस्साए एक पक्ष ने पुलिस चौकी पर जाकर पत्थरबाजी कर दी। साथ ही हेड कांस्टेबल से झूमाझटकी भी की। मामले में थाना सरदारपुर पर आरोपी पक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही थी। कई वर्षों से तलाईपुरिया निवासी रमेश , भागीरथ व दिनेश और गणपत सोमला, एवं कमलीबाई के बीच घर की जमीन को लेकर आए दिन विवाद होता रहता है।गुरुवार देर शाम को दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। स्थानीय पुलिस चौकी से हेड कांस्टेबल प्रेम धाकड़ मौके पर पहुंचे एवं दोनों पक्षों को समझाइए देकर मामला शांत कराया, जब हेड कांस्टेबल धाकड़ लौटकर चौकी पर पहुंचे तो कुछ देर बाद एक पक्ष के लोगों ने पुलिस चौकी पर आकर पत्थरबाजी की ओर हेड कांस्टेबल धाकड़ के साथ झूमाझटकी भी की।पुलिस चौकी पर हेड कांस्टेबल अकेले मौजूद थे । रिंगनोद पुलिस चौकी प्रभारी सीताराम उपाध्याय और अन्य पुलिसकर्मी टांडा घाट से पुलिस चौकी पहुंचे हैं वही स्थानीय जन भी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए थे। फरियादी भागीरथ के पक्ष की ओर से गणपत सोमला और कमलेश भाई के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.