रेत माफिया ने  पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी, थाने पर हुआ मामला दर्ज

May

 अर्जुन मावी, सरदारपुर

गुरुवार को लाबरिया नगर के एक पीपुल्स समाचार पत्र के संवाददाता श्रीराम मारू को रेत माफिया प्रकाश पिता मांगीलाल सोलंकी ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी व गाड़ी से उड़ा देने की धमकी दी । धमकी को लेकर पत्रकार राजोद थाने पर कार्यवाही हेतु पहुंचा जहां पर राजोद थाना प्रभारी द्वारा संपूर्ण मामले को समझ कर प्रकाश सोलंकी के विरुद्ध 507 धारा के तहत मामला दर्ज किया । उक्त मामला यह था कि प्रतिदिन की तरह आज  5 जुलाई को लाबरिया बस स्टैंड पर शाम 4 बजे एक बालू रेत से भरा ओवरलोडिंग ट्रक जो कि बस स्टैंड से गुजर रहा था तब पीपुल्स संवाददाता ने अपने कैमरे में उसे कैद कर लिया था जिसको लेकर ट्रक मालिक प्रकाश सोलंकी ने पत्रकार श्रीराम मारू को गाली गलोज देते हुए जान से मारने की धमकी दी और तो और रेत माफिया प्रकाश सोलंकी ने पीपुल्स संवाददाता के निवास पर जाकर धोस दपट देकर गाली गलौज जान से मारने की धमकी परिवार वालों को दी और कहां तेरी पत्रिकारिता भुला दूंगा। रेत माफिया के इस तरह के रवैया को लेकर पत्रकार जगत में रोष है। अगर रेत माफिया पर कार्रवाई नहीं हुई तो कल से पत्रकार के साथ बड़ी घटनाएं घट सकती है।