जन्म प्रमाण पत्र के भटक रहे है ग्रामीण

0

अलिराजपुर Live के लिऐ ” कट्ठीवाडा ” से ” गोपाल राठौड ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

अलीराजपुर के ” कट्ठीवाडा” विकासखंड के ग्रामीण इन दिनो इलाके के ” बीएमओ” के रुख से खासे परेशान हो रहे है । दरअसल हो यह रहा है कि स्कूलों में नवीन प्रवेश के लिए बच्चो के जन्म प्रमाणपत्र मांगे जा रहे है कभी आंगनवाड़ी का कार्ड मांगा जाता है तो कभी शपथ पत्र मांगा जाता है । ग्रामीण जब कट्ठीवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचते है तो कभी डाक्टर बाहर है तो कभी बीएमओ वहां होते हुऐ भी ग्रामीणों को यह कहते हुऐ भगा देते है कि वे शनिवार ओर मंगलवार को ही आये । ओर ऐसी कोई जानकारी ना तो अस्पताल मे चस्पा की गयी है ओर ना ही प्राथमिक या उप स्वास्थ्य केंद्र मे इससे ग्रामीण अपनी खेती किसानी केलं महत्वपूर्ण दिनो कोई छोडकर आ रहे है ओर परेशान हो रहे है । कोठार मवडा”  गांव से आये अरविंद , दैसिंह , गौतम , सुरेश ने बताया कि हम लगातार परेशान हो रहे है उसके बाद भी हमे लगातार चक्कर लगवाया जा रहा है । इलाके के बीएमओ ” डी एस चौहान ” का कहना है कि सप्ताह मे सिर्फ शनिवार – मंगलवार को ही प्रमाण पत्र वह बनायेंगे ।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.