जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से ग्राम पंचायत में अव्यवस्थाओं का अम्बार, नागरिक त्रस्त

- Advertisement -

जितेन्द्र वाणी, नानपुर
जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत नानपुर में कई माह से स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी है, लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नानपुर में आम जनता से मूलभूत सुविधाएं देने का वादा कर काबिज हुई ग्राम पंचायत अपने नागरिकों को सुविधाओं के लिए तरसा रही है। वैसे नानपुर कार्यों के बिल लगाए जा रहे हैं, जबकि कार्य जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा है। नानपुर में मच्छरों की भरमार है, आवारा मवेशी सार्वजनिक स्थानों पर घूमते रहते हैं, चोरियों भी बढ़ रही है। इन सभी समस्यओं से नागरिक रोजाना दो-चार हो रहे हैं लेकिन जनप्रतिनिधियों को नागरिकों की समस्याओं से लगता है कोई लेना-देना नहीं है। गंदगी से मच्छरों का साम्राज्य बढ़ रहा है, और ग्रामवासी को बीमारी का खतरा बढ़ रहा है।

इनकी भी सुनो-
बड़े दुख की बात है कि जिस जनता ने जनसेवा करने के लिए जनप्रतिनिधियों को बैठाया है व वह जनप्रतिनिधि छुटभैये नेता से सांठगांठ कर अपन दुकानें चलाने में मशगुल है। जनता वर्तमान में त्रस्त है, इसे जनता आने वाले समय में सबक सिखाएगी। मंजुला पटेल, पूर्व सरपंच

जिम्मेदार बोल-
स्ट्रीट लाइट जल्द ही सुधरवा दी जाएगी। कचरा वाहन भी गलियों में घूमेगा। -सावनसिंह मोर्य, सरपंच