विकासखंड स्तरीय जादू नहीं विज्ञान है समझना समझाना आसान है विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया

May

छकतला। समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत लोकशिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश द्वारा विकासखण्ड स्तरीय जादू नहीं विज्ञान है समझना समझाना आसान है विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

विज्ञान के चमत्कारों के माध्यम से स्कूली बच्चों का ज्ञान वर्धन करना ,विज्ञान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना ,जन सामान्य में व्याप्त अंधविश्वास को दूर करने के उद्देश्य से विकासखण्ड स्तरीय जादू नहीं विज्ञान है समझना समझाना आसान है प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमे विकासखण्ड के सभी हाई स्कूल एवम हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियो ने भाग लिया और छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक विज्ञान के प्रयोगों को नाटक, प्रयोग एवम प्रश्नमंच के माध्यम से प्रदर्शन किया ।

1.एक्सीलेंस हायर सेकेण्डरी स्कूल सोंडवा 2.शा. उ. मा. वि. छकतला 3.कन्या शिक्षा परिसर सोंडवा 4 मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों सोंडवा के छात्र छात्राओं ने जादू नहीं विज्ञान है विषय पर विज्ञान की प्रायोगिक सामग्रीयो का प्रयोग कर प्रदर्शन,एवम नाटक प्रस्तुत कर किया l विज्ञान प्रदर्शनी में नोडल अधिकारी नारायणसिंह डुडवे उत्कृष्ट विद्यालय सोंडवा के प्राचार्य जीएल राठौर एवम समस्त स्टॉफ और विद्यालय के छात्र छात्राओं की उपस्तिथि में कार्यक्रम संपन्न हुुआ। प्रतिभागी इन स्कूलों के एक एक छात्र छात्राओं का चयन जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के लिए किया गया हैं ।