चुनावी चौपाल में जनता के सवालों के जवाब से बचने के लिए नहीं पहुंचे कांग्रेसी प्रत्याशी

0

रितेश गुप्ता थांदला
नगर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें जनता अपने विधानसभा प्रत्याशियों से रुबरु होकर उपस्थित प्रत्याशियों से विधानसभा से संबंधित प्रश्न उठाए। आयोजकों द्वारा भाजपा प्रत्याशी कलसिंह भाबर, काग्रेस प्रत्याशी वीरसिंह भूरिया एवं निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कटारा को न्योता दिया,था, परंतु दिलीप कटारा एवं कलसिंह भाबर तो जनता के सवालों का सामना करने चौपाल में पंहुच गये परंतु कांग्रेस प्रत्याशी वीरसिंह भूरिया जनता के सवालों से बचते नजर आए। आयोजकों द्वारा चौपाल के समय के दौरान लगातार संपर्क किया गया। मगर वे टालमटोल में लगे रहे व थांदला में ही होने के बावजूद किसी बैठक में होने का हवाला करते रहे। भाजपा प्रत्याशी कलसिंह भाबर व भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप कटारा ने जनता के मन में उठ रहे सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। जनता ने स्वास्थ्य, शिक्षा, बायपास व राजनैतिक सवालों के जवाब विधानसभा प्रत्याशियोंं से किए। चौपाल में बड़ी संख्या में नगर व अंचल के मतदाता अपने प्रत्याशियों को आंकने पहुंचे।

कांग्रेस प्रत्याशी की अनुपस्थिति बनी चर्चा-
कांग्रेस प्रत्याशी वीरसिंह भूरिया का चौपाल में न पंहुचना आयोजन के दौरान एवं बाद में सोशल मिडिया में चर्चा का विषय बना रहा। उपस्थितों में कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे जिन्होंने भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी से सवाल किये तभी जनता से उन पर सवाल किया गया कि क्या कांग्रेसी प्रत्याशी जनता के सवालों के जवाब देने मे असमर्थ है? क्या उनके पास नगर की हजारों की संख्या में मौजूदगी जनता के लिये समय नहीं है? क्या आगे भी वे इसी तरह जनता कि उपेक्षा करेगे? तक कांग्रेसी सवालकर्ता कार्यकर्ता नि:शब्द हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.