ग्रामोदय से भारत उदय अभियान में ग्राम संसद हुई

0

अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट
1 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना ग्रामोदय से भारत उदय जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयंती पर उनके जन्म स्थान महू से किया गया, जिसके अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 14 अप्रैल को ग्रामसभा कर सविंधान निर्माता के जीवन एवं विचारों पर चर्चा, सामाजिक सौहाद्र्र व समरसता के कार्यक्रम आयोजित करना एवं 15, 16 एवं 17 अप्रैल को ग्राम संसद का आयोजन करना एवं शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रमो का आयोजन कर 23 मई से 31 मई तक ग्रामसभा में की गई कार्रवाई का पालन प्रतिवेदन किया। इसी क्रम में ग्राम वालपुर के पंचायत भवन में 14 से 17 अप्रैल तक ग्रामसभा एवं ग्राम संसद का आयोजन किया गया। जिसमे कृषिसभा का आयोजन किया जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वाइल, मिट्टी परीक्षण, हेल्थ कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, कृषि उद्यानिकी एवं पशुपालन पर चर्चा एवं ग्राम में रोजगार के नवीन अवसर उपलब्ध कराने पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। आगामी पांच वर्षो में किसान की आय दोगुनी करने का रोड मेप तैयार करने, समग्र आईडी का शुद्धिकरण, आधार सिडिंग, आधार पंजीयन एवं अन्य योजनाओं का कार्य किया गया व जयपाल खरत द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच, पंच, सचिव, ग्रामीण कषि विस्तार अधीकारी केएस डावर के साथ बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.