ढोल बाजे के साथ जुलूस निकाल दी सेवानिवृत्त की बधाई

- Advertisement -

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

बिजली विभाग (एमपीईबी) मैं लाइन इंस्पेक्टर विजय कुमार पांडे पारा ग्रिड के खरडू बड़ी कैंप मैं पदस्थ लगभग 35 वर्षो से अपनी सेवा ग्रामीण क्षेत्र में दे रहे थे ग्रामीण क्षेत्र में विजय कुमार पांडे एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अपने काम से प्यार किया चाहे गांव में अगर आधी रात को बिजली कट हो जाती थी तो यह चाहे बारिश हो ठंड हो तेज गर्मी हो हमेशा अपनी सेवा देते थे ग्रामीणों के प्रति हमेशा तत्पर रहते थे।
रात के 10:00 या 1:00 बजे हो अगर इन्हें किसी व्यक्ति ने फोन लगाया तो वह फोन उठाकर उन्हें जवाब देकर झाबुआ से आकर पारा खरडू बड़ी डीसी की लाइट ठीक करते थे। उनका अपने काम के प्रति हमेशा प्रेम रहा और अपनी डीसी के ग्रामीणों के साथ साथ अपने कर्मचारियों के प्रति भी सदैव प्रेम रहता था। अपने नौकरी के समय लाइन सुधारने के समय कई बार उनके साथ घटना हो चुकी कभी लाइट के पोल से गिरे तो कभी कई मामूली चोटें आई लेकिन इनकी आस्था और ग्रामीणो के प्रति जो प्रेम था जिसकी वजह से इन्हें किसी प्रकार की कोई खरोच नहीं आई ।यदि लाइन इंस्पेक्टर विजय पांडे को कभी कोई बड़ी मुश्किल होती थे तो उनके प्रति पूरा गांव खड़ा होता था । जब गांव में लाइट फाल्ड होती थी तो उनके साथ ग्रामीण भी फाल्ड ढूंढने के लिए निकल जाया करते थे। उनका बिजली विभाग में 62 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए।जिसका 1 अगस्त को ग्रामीण क्षेत्र में अपनी 35 वर्षो की सेवा देने के बाद 62 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर इन्हें पारा खरडू बड़ी डीसी के द्वारा छापरी मंदिर पर एक कार्यक्रम आयोजन कर इन्हें बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री चौहान साहब, पारा डीसी के जेईई सुनील मंडलोई ने पुष्पमाला, साल एवं श्रीफल के साथ छापा पहनाकर जुलूस निकाल कर सेवानिवृत्त की बधाइयां एवं आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं समस्त बिजली विभाग के (एमपीईबी) के अधिकारी एवं समस्त पारा खरडू बड़ी के डीसी के लाइनमैन ,पारा ग्रिड के कर्मचारी प्रवीण पंचाल, योगेश डामोर,आदि कर्मचारी,आउटसोर्स कर्मचारियों ने अपने स्टाफ के साथ इन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी इसके बाद इनके द्वारा पारा डीसी के अंतर्गत इनका जो कैंप का गांव था गांव खरडू बड़ी मैं भी गांव के सरपंच रमेश भुरजी डामोर, रामा जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर,अर्पित गौड़, सोबान डामोर, यशपाल डाबी, गुड्डू पाटीदार, राजेन्द्र पंचाल,दिवान डामोर, एवं ग्रामीणों ने इनका पुष्प माला पहनाकर जुलूस निकाल सेवानिवृत्त की बधाई एवं आगामी जीवन की शुभकामनाएं दी गई। बिजली विभाग के डायन इंस्पेक्टर विजय कुमार पांडे ने अपना पूरा जीवन पारा खरडू बड़ी डीसी में सेवा के रूप में दान किया उनका प्रेम अपने काम के साथ-साथ ग्रामीणों एवं अपने कर्मचारियों के प्रति भी रहा। इनके अंतर्गत जितने गांव आते थे उन सभी गांव में जाकर यदि कहीं की लाइट फ़ाल्ड हो उन्हें ठीक करते थे।