पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, आश्वासन के बाद माने*
बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी
रामा ब्लॉक के ग्राम खरडू बड़ी में करीब दो से तीन माह से खरडू बड़ी की सापन नदी में पानी नहीं होने से ग्रामीनजनो को पीने और अपने मवेशियों को पिलाने के लिए पानी नहीं होने से परेशान होने के बाद ग्रामीनजनो ने कई बार इस बात की चर्चा और ज्ञापन प्रशासन और बीजेपी जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, सांसद गुमानसिंह डामोर, पेटलावद विधायक वालसिंग मेड़ा के साथ कलेक्टर के साथ आलाधिकारियों को कई बार अवगत कराया। लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला। जिससे परेशान होकर ग्रामीनजनो ने पानी की समस्या को लेकर गुरुवार को ग्राम खरडू बड़ी के बस स्टैंड पर चक्का जाम किया।

यह चक्का जाम करीब दो से तीन घंटे चला। ग्रामीनजनो का कहना है कि हमे प्रशासन को एक माह हो गया ज्ञापन दिए और पानी की समस्या बताते लेकिन अभी तक ना तो हमे संतोषजनक जवाब दिया गया नहीं धमोई तालाब से सापन नदी में पानी छुड़ाया गया जिससे कि ग्रामीणजनों के साथ किसान अपने मवेशियों को पानी पिलाने से वंचित हो रहे है। यदि अभी से ही हमे पानी नही दिया जाएगा तो गर्मी में हमारे गांव के लोगो का क्या हाल होगा हमारे साथ साथ सात से आठ गांव के लोगो को भी हमारे यहाँ की सापन नदी से पानी दिया जाता है लेकिन जब हमारे पास ही पानी नहीं होगा तो हम आस पास के गांव वालों को कैसे पानी देंगे। इसी लिए शासन और प्रशासन से हम यह मांग करते है कि धमोई तालाब से जल्द जल्द पानी छोड़ा जाए ताकि हमारे गांववासियों को ओर मवेशियों को पानी मिल सके।
