जिलेभर में चलाया जा रहा खाद्य पदार्थों में मिलावट मुक्ति अभियान, खट्टाली में संभाग से आई है टीम

- Advertisement -

विजय मालवी@ खट्टाली
खाद्य पदार्थों में मिलावट मुक्ति अभियान के तहत जिलेभर में खाद्य पदार्थों की जांच व सैंपलिंग की जा रही है। वहीं आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है। जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करने वाली मोबाइल टेस्टिंग लैब से खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच का कार्य किया जा रहा है। दुकानदारों को एक्सपायर हो चुकी सामग्री नहीं बेचने की अपील भी की जा रही है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी धीरेंद्र जादौन ने बताया कि मोबाइल लैब के माध्यम से कोई भी व्यक्ति खाद्य पदार्थों की जांच आसानी से कर सकता है। जिससे उसे तत्काल यह पता चल जाएगा कि उक्त वस्तु खाने योग्य है या नहीं है। खाद्य से जुड़ी दुकानों पर हल्दी, तेल, मसाले, हिंग आदि सभी प्रकार की वस्तुओं की जांच की जा रही है।