विजय मालवी, बड़ी खट्टाली
बड़ी खट्टाली में सोमवार शाम 1 करोड़ 31 लाख की लागत से निर्मित अस्पताल का विधिवत उद्घाटन जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने किया। नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र बनकर उसका लोकार्पण किया गया। आज के बाद बीमारों को स्वास्थ्य सेवाऐ मिलेगी। यहां जो भी कमियां है उन्हें समयानुसार पूर्ण किया जाएगा।
शिवराज सिंह चौहान जो कि जोबट विधानसभा उपचुनाव में यहां आए थे तथा उन्होंने जो घोषणा की थी वह सभी पूर्ण की जा रही है। खट्टाली में स्वास्थ्य केंद्र भवन भी उसी कड़ी में है। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक सुलोचना रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान, पूर्व विधायक माधौसिंह डावर, विशाल रावत पूर्व जनपद अध्यक्ष शकुंतला डुडवे बड़ी खट्टाली मंडल अध्यक्ष मुकेश राठौड़ महामंत्री ललित राठौड़ मंडल अध्यक्ष जोबट रमेश डावर नगर पालिका अध्यक्ष राहुल इमानुएल राकेश अग्रवाल जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर, जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी, जोबट एसडीएम देवकीनंदन सिंह, शहीद विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश ढोके एवं बीएमओ विजय बघेल, तथा बड़ी खट्टाली के चिकित्सक कन्हैया लाल गहलोत,उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री ने क्षेत्रीय विधायक की उपस्थिति में अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति में 1 करोड़ 31 लाख से निर्मित अस्पताल का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान प्रभारी मंत्री ने अस्पताल का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान गहरी नाराजगी व्यक्त की प्रभारी मंत्री ने पाया कि अस्पताल परिसर में कमरों की दीवारें मैं दरारे गिरी हुई थी। प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में घटिया निर्माण के तत्काल जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह तोमर को जांच के निर्देश दिए। एवं कहा कि इस प्रकार घटिया निर्माण कार्यों को मैं बिल्कुल सहन नहीं करूंगा अस्पताल परिसर में प्रभारी मंत्री ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सक से चर्चा की एवं अस्पताल में व्याप्त कमियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक बनाए जाए तथा शासन की 33 योजनाएं पात्र व्यक्तियों को मिलें ऐसी व्यवस्था हो।
