“कोई बच्चा छूट न पाए, हर बच्चा स्कूल जाए” में घर घर किया जा रहा सर्वे कार्य

- Advertisement -

अलीराजपुर live के लिए कट्ठीवाड़ा से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट
====================
हर बच्चे का स्कूल में दर्ज करवाने तथा शत प्रतिशत बच्चों का स्कूल में नामांकन करवाने हेतु ग्राम शिक्षा पंजी संधारण कर घर घर सर्वे किया जा रहा है। ग्राम सोरवा में उपरोक्त सर्वे की शरद क्षीरसागर खण्ड शिक्षा अधिकारी कट्ठीवाड़ा द्वारा जांच की गई, एवं  कठिनाइयों पर चर्चा की गई। उल्लेखनीय है, की स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत ग्राम वार्ड शिक्षा पंजी के माध्यम से स्कूली बच्चों की पहचान एव नामांकन का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के लिए शिक्षक घर घर जाकर स्कूल जाने अथवा पलायन करने वाले बच्चों को चिन्हित कर रहे है।इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बीईओ एवम बीआरसी क्षीरसागर ने बताया कि गरीबी के कारण यहां के काफी सारे लोग मज़दूरी करने बाहर चले जाते है, ओर अपने बच्चों को भी साथ ले जाते है। ऐसे में हज़ारों बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे है। इस सर्वे का उद्देश्य उपलब्ध बच्चों को स्कूल से जोड़ना ओर पलायन करने वाले बच्चों का पता दर्ज कर उन्हें मज़दूरी करने वाले स्थल पर ही शैक्षिक सुविधा उपलब्ध करवाने का लक्ष्य है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में शिक्षक शिक्षिकाएं यह कार्य कर रहे है, उन्हें कार्य के लिए प्रोत्साहित करने एवम कठिनाइयों का समाधान करने के लिए ही यह भृमण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
आगामी एक सप्ताह में निश्चित कार्ययोजना के तहत विकासखण्ड के समस्त बच्चों का सर्वे एवम शत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित किया जाएगा। इस भ्रमण कार्यक्रम में बीईओ बीआरसी के साथ प्राचार्य डीएस चोंगड, जनशिक्षक एशराम जमरा, नजरू ओहरिया, जितेंद्र चौहान धर्मेंद्र वाणी, श्रीमती निर्मला वर्मा, कांता चौहान, प्रमिला किराड़, राधा रावत, शबनम मकरानी, प्रताप किराड़, मुक़ामसिंह हरवाल, विजयसिंह सोलिया, शंकरसिंग हरवाल, राजेश राठौड़, संजय डुडवे आदि उपस्थित थे।