विधायक चौहान ने 100 साइकिलों का विद्यार्थियों को पढ़ाई करने की नसीहत

May

नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर संकुल केंद्र के अंतर्गत लगभग 100 से अधिक साइकलों का वितरण कर क्षेत्रीय विधायक नागरसिंह चौहान ने कहा कि जो बच्चे शिक्षा को अधूरी छोडक़र जीवन जीते हैं उनकी वह स्थिति बहुत कमजोर रहती है। वह हमेशा गरीब बना रहता है आज बच्चों के मां-बाप मेहनत मजदूरी करके बच्चो को पढ़ाते लिखाते है। बच्चा कुछ बन जाए हर बच्चों को मेहनत करके पडऩा चाइये जिससे मध्यप्रदेश शासन द्वारा पढ़ाई के लिए हर क्षेत्र में सहायता दी जा रही है। वह कोई भी कमी क्षेत्र के लिए यदि हो तो मुझे अवगत कराएं। मैं पूरी करूंगा आज क्षेत्र में शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हर झेत्र में काम कर रहे है। पहले पालकों के खाते में सायकलों का पैसा जाता था जिससे सायकलों के पैसों से शराब लेकर पैसे खर्च कर देते थे अब बेटियों के साथ बेटो को भी नि:शुल्क सायकलें मिल रही है। आज पांच गांवों मोरासा, सेजगांव, फाटा, नानपुर, तीती के बच्चों को सायकलें दी गई। क्षेत्रीय विधायक नागरसिंह चौहान, सहायक आयुुक्त सतीश सिंह, जिलाशिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह भिड़े, सरपंच समरथ मोर्य, मंडल महामंत्री मेहता सिंह, जनपद सदस्य पति घनश्याम माली मनोहरलाल वाणी, प्रिंसिपल भरत नामदेव आईएस कनेश, एमएस कनेश एमएस चौहान, जगदीश एसके शेरसिंह सोलंकी, विकास चौहान, राकेश चौहान, बीआरसी अविनाश वाघेला, शिवनारायण वाणी, बीएससी व समस्त स्टाफ मौजूद था। संचालन प्रदीप श्रीसागर, आभार सरपंच समरथ सिंह मोर्य ने माना।