कृषि विभाग अधिकारियों ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों से की चर्चा

0

फिरोज खान, अलीराजपुर

जिला कृषि विभाग अधिकारीयो द्वारा अलीराजपुर जिले के सभी विकासखंड का किया निरीक्षण ग्रामीण किसानों द्वारा लगाई गई फसलों का लिया जायजा किसानों से की चर्चा। ग्राम पनवानी, बड़ी ,आम्बुआ, उदयगढ़, विकास खंड के ग्राम, छोटा एटारा, टेमाची, आदि ग्रामीणों में तथा विकासखण्ड आज़ाद नगर (भाभरा) के ग्राम बेहड़वा, गिरधा, तातीआम्बा, देवली तथा विकासखंड कट्ठीवाड़ा के रठौड़ी, कदवाल,करेलीमहुड़ी, खेड़ा आदि ग्रामीणों में फसल स्थिति, रोग एवम कीट व्याधि प्रकोप का अवलोकन किया गया । फील्ड भ्रमण के दौरान उड़द फसल में कहीं-कहीं पीला मोजेक वायरस तथा सोयाबीन में हरीइल्ली, सेमीलूपर किट, मक्का फसल में स्टेम बोरर, कपास में सफेद मक्खी, माहो का आंशिक रूप से किट प्रकोप दिखाई दिया। जिसका भ्रमण के दौरान ही कृषि उप संचालक एस एस चौहान, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर आर के यादव, परियोजना संचालक आत्मा दादू सिंह मौर्य, उप परियोजना संचालक आत्मा बी एस बघेल एवं क्षेत्र के एम एस चंगोड़ वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी आज़ाद नगर एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान कृषकों को कीट व्याधि प्रकोप नियंत्रण हेतु कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि अधिकारियों द्वारा कृषकों को सामूहिक रूप से सलाह दी गई ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.