किसी किसान को कर्ज मे नही मरने दिया जाएगा : विधायक डावर

- Advertisement -

img-20161216-wa0094 img-20161216-wa0096अलीराजपुर लाइव के लिए आम्बुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
पहले जो सरकार थी, किसानों के हितों का ध्यान नहीं रखती थी हर किसान कर्ज से ऊपर नहीं उठ पाता था। मगर जब से भाजपा की शिवराजसिंह चौहान सरकार आई है किसानों के हितों 76 योजनाओं ने सैकड़ों प्रकार के काम किए। पिछले साल किसानों की उड़द में पीला मोदक नामक बीमारी लगी थी जिससे किसान कर्जे के कारण परेशान था सरकार ने सभी किसानों को उसका मुआवजा देने का फैसला किया है और हम आपके द्वार पर आकर मुआवजा राशि बांट रहे हैं। यह बात क्षेत्रीय विधायक माधौसिंह डावर ने मुआवजा वितरण समारोह में कही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अलीराजपुर विधायक नागरसिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार ने सभी वर्गो के साथ किसानों के उत्थान के लिए अनेक काम कर रही है। आज आम्बुआ और बोरझाड़ की सोसाइटी में फसलों की नुकसानी का मुआवजा दिया जा रहा है। किसान सोसाइटी से बिना ब्याज के ऋण ले, विधायक ने कांग्रेस की पूर्व सरकार को आढ़े हाथ लेते हुऐ कहा कि पूर्व सरकार के समय किसान कर्ज में जन्म लेता था और मरने के बाद अपने बच्चों पर कर्ज का बोझ छोड़ जाता था। मगर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान मे रखते हुए हर खेतों मे कुएं खुदवाने का काम किया है, जिससे हमारा जिले में भी हरित क्रांति आ सकेगी। आप व्यापारी से कर्जा लेते है व्यापारी भी ईमानदार किसान को कर्जा देने से नहीं हिचकिचाता जब चाहे दे देता है। बस उसी तरह आप ईमानदारी से सोसाइटी से कर्जा ले और समय पर जमा कर दे, सोसाइटी आपको हर प्रकार का कर्ज देगी। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने सरकार कि योजनाओं के बारे बताते हुए कहा कि हर घर मे शौचालय का निर्माण करवाना अनिवार्य है उसके लिए पूरेे जिले के कर्मचारी लगे है। शौचालय बनने से बीमारी भी नहीं आएगी। सोसाइटी के सुपरवाइजर महेन्द्रसिंह राठौर ने बताया कि राष्ट्रीय फसल बीमा 2915 के अंतर्गत किसानों की खराब हुई उड़द की फसल जिसमे पीला-मोजेक नामक बीमारी लगी थी। आज आम्बुआ-बोरझाड़ सोसाइटी में कुल 1080 किसानों को मुआवजा राशि दी जा रही है। आम्बुआ में कुल 498 किसानों को 26 लाख 61 हजार रुपए की मुआवजा राशि एवं बोरझाड़ सोसाइटी में 582 किसानों को 39 लाख 24 हजार 718 रुपए की मुआवजा राशि के प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया है शेष हितग्राहियों को बाद में वितरण किया जाना है। कार्यक्रम को उदयगढ के कृषि खोड़े ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे सुरेश चंद्र वाघे जिला नोडल अधिकारी, कृषि उप संचालक मौरे, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जिला उपाध्क्ष धर्मेन्द्र सोनी, जुवानसिंह रावत, भेरूसिंह रावत, रिछु भाई, कालु राठौड़, विकास माहेश्वरी समेत भाजपाई के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे।