कावड़ यात्रा का पहुची नगर हुआ शिदेश्वर मंदिर में जलाभिषेक

- Advertisement -

काकनवानी से रादु बारिया की रिपोर्ट

श्रावण मास देव संस्कृति में श्रेष्ठ माना गया है और पवित्र हिन्दु धर्म में भगवान शिव (बाबा देव) की भक्ति का ऐक अनोखा महत्व है और पवित्र श्रावण मास में शिवजी का जलाभिषेक करने से समस्त मनोकामना पूर्ण होती है ऐसा माना गया है और इसी तारतम्य में आज सेवाभारती संकुल काकनवानी की मातृशक्ति द्वारा अतिप्राचीन झौहा कुंड ग्राम चोखवाडा से सिद्धेश्वर शिव मन्दिर काकनवानी तक प्रथम बार विशाल कावड यात्रा निकाली गई जिसमें मातृशक्ति ने बढ़छडकर भाग लिया और सिद्धेश्वर शिवजी पर जलाभिषेक कर कावड यात्रा का समापन किया गया, समापन अवसर पर सेवाभरती विभाग संघठन प्रमुख कैलाशजी अमलियार, संघ सह शारीरिक प्रशिक्षण के विभाग प्रमुख रूस्मालजी चरपोटा, जीनियस पब्लिक स्कूल प्राचार्य मदन शर्मा, सेवभारती किशोरी बालिका जिला प्रमुख दीदी कल्लु नीनामा ने अपने बौद्धिक से कावड यात्रा का महत्व और प्राचीन मान्यता के बारे में बताया समापन अवसर पर संचालन बहन सीता ने किया, आभार प्रदर्शन सेवाभारती संकुल संयोजक रादु बारिया ने किया मातृशक्ति कावड यात्रा का पलवाड जैसे क्षेत्र में प्रथम बार सफल आयोजन में सेवाभारती किशोरी बालिका तहसील प्रमुख बहन कविता डामोर, सेवाभारती पूर्णकालिक बदसिंगजी, रामसिंगजी, रमेशजी और नगर व ग्रामीण के कार्यकर्ता राहुल पंचाल, गोलू पंचाल, बीजीया बारिया, नरेश पंचाल, भगतसिंग डामोर, कमल डामोर, रमेश वसुनीया, राकेश डामोर व नगर व ग्रामीण की समस्त धर्मप्रेमी जनता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।