कांग्रेस सडको पर- किसान विरोधी कानून , संसद का शीतकालीन सत्र रद्द करने के विरोध मे मशाल जलाकर आक्रौश रैली निकाली
पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
राष्ट्रीय एवं मप्र युवक कांग्रेस के आहवान पर जिला कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के नेतृत्व में केंद्र की मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों, किसान विरोधी काले कानूनों तथा मोजुदा संसद सत्र स्थगित कर किसानो की आवाज दबाने के मामले को लेकर बुधवार देर रात्री को मशाल आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्षन कर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान युवा कांग्रेसी हाथो मे मशाल और कैंडिल जलाकर तथा कृषि कानून विरोधी पट्टिका साथ लेकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारैबाजी की। इस अवसर पर क्षैत्रिय विधायक मुकेश पटेल, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर, प्रदेश कांग्रेस सचिव जहिर मुगल, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकरसिंह बामनिया सहित कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।