पीयूष चन्देल, अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के क्षैत्र चंद्रशेखर आजाद नगर, उदयगढ, बोरी तथा सेजावाड़ा जहां शराब दुकान का संचालन शासकीय अधिकारी/कर्मचारीयों के माध्यम से किया जा रहा है, इन क्षैत्रों में शराब कारोबारी एवं अधिकारीयों की मिली भगत से शासकीय दुकान से शराब का विक्रय ना होकर आसपास के क्षैत्र नानपुर , आंबुआ, अलीराजपुर तथा चांदपुर जहां पर शराब दुकान ठेकेदारों द्वारा संचालित की जा रही है, इन क्षैत्रो से शराब की सप्लाई की जा रही है। जिससे शासन को राजस्व हानि हो रही है। कई वाहनों के माध्यम से उक्त प्रकार के अवैध शराब का परिवहन उन क्षैत्रों में किया जा रहा है, जिन क्षैत्रों में शासन द्वारा शराब दुकान संचालित की जा रही है। इस प्रकार का अवैध कारोबार अधिकारी/कर्मचारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है। इस अवैध कारोबार पर रोक के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कलेक्टर से जिले में संचालित किये जा रहे अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने एवं संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है । साथ ही महेश पटेल ने एक प्रेस नोट के माध्यम से बताया की जहां शराब की दुकाने आबकारी विभाग द्वारा संचालित की जा रही है, उन दुकानो पर वर्तमान में भी ठेकेदारो के सेल्स मेन बैठकर दुकान चला रहे है, जो कि बिना ड्युटी के अवैध माल का विक्रय कर रहे है। साथ ही गुजरात में भी अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। इन सभी अवैध कार्यो में आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी सम्मिलित है। यही नही आबकारी विभाग के जिला अधिकारी कई कई दिनो तक मुख्यालय पर अनुपस्थित रहते है, एवं अपने इंदौर निवास से ही जिले के विभाग का संचालन करते है। इनके इस उदासीन पूर्ण रवैये से आबकारी विभाग के कार्य प्रभावित हो रहे है। उक्त शिकायत महेश पटेल द्वारा कलेक्टर से की गई है, एवं पटेल द्वारा यह भी कहा गया कि यदि शीघ्रता से कार्यवाही नही होती है, तो जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा इसका व्यापक विरोध किया जावेगा।