कलेक्टर मिश्रा की जनसुनवाई में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे ‘जन’

0

अलीराजपुर लाइव डेस्क-
कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से आए आवेदनकर्ताओं की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। कई समस्याओं का तत्काल मौके पर निराकरण किया गया। नानपुर के जीआरएस की बीमारी से मृत्यु होने पर उक्त जीआरएस की पत्नी पानू चौहान को परिवार सहायता राशि तत्काल स्वीकृत करने और उक्त महिला और बच्चों का बीपीएल राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। ग्राम नानपुर की ही वृद्ध महिला का भी बीपीएल राशन कार्ड बनाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आमखूट, अलीराजपुर के बुजुर्ग ने बच्चों द्वारा भरण पोषण नहीं करने और अन्य परिवार संबंधित शिकायत की। जिस पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने एसडीएम केसी ठाकुर को उक्त पीडितों के बच्चों को समक्ष में उपस्थित कराकर उचित समझाइश देने के निर्देश दिए। अलीराजपुर स्थित गैस एजेंसी उपभोक्ताओं की शिकायत पर जिला खाद्य अधिकारी को तत्काल जांच के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आम्बाडबेरी, सामरा के ग्रामीण डीजल पम्प खरीदी की बैंक द्वारा वसूली संबंधित शिकायत लेकर पहुंचे जिसके संबंध में एसडीएम क_ीवाडा ठाकुर को जांच के निर्देश दिए। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं संबंधित 35 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्रसिंह सोलंकी, एसडीएम श्री केसी ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
महिलाओं एवं बालिकाओं हेतु नि:शुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाने हेतु कैंप आयोजित
अलीराजपुर। जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री विजय सिंह सोलंकी ने बताया मप्र शासन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग एवं परिवहन विभाग की सहभागिता द्वारा शौर्या दलों की महिला एवं बालिकाओं व सदस्यों के नि:शुल्क पिंक ड्राइविंग लाइसेन्स बनाये जायेगें। लाइसेंस बनाने हेतु पात्र महिलाऐं एवं बालिकाऐं अभ्यर्थी (जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण) हो अपने मुल दस्तावेजों की छायाप्रति (10 वी मार्कशीट, आधार कार्ड, राशन कार्ड) एवं दो फोटो लेकर अनिवार्य उपस्थित होवें। कैैम्प का आयोजन 13 दिसंबर 2017 को सुबह 11 बजे से कार्यालय महिला सशक्तिकरण अधिकारी जिला अलीराजपुर एस. पी. आफिस के पास उमराली रोड पर आयोजित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु 07394-233710 पर सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।
आनंद उत्सव 2018 आयोजित होगा
अलीराजपुर। आनंद उत्सव के तहत जिले में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन होगा। उक्त आयोजन के तहत 14 जनवरी 2018 से 21 जनवरी 2018 तक ग्राम पंचायत, नगर पंचायत और नगर पालिका स्तर पर विशेष खेलकूद और सांस्कृतिक आयोजन होंगे। आनंद उत्सव के तहत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष आयोजन होंगे। इसमें परम्परागत खेलकूद, लोक संगीत, नृत्य, गायन, भजन, कीर्तन, नाटक एव ंस्थानीय कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उक्त आयोजन में समाज के प्रत्येक वर्ग के महिला, पुरूष सम्मिलित होंगे। आयोजन के तहत विभिन्न आयु वर्ग के महिला-पुरूषों की खेल एवं अन्य गतिविधियां आयोजित होंगी। साथ ही दिव्यांगों के लिए पृथक से समूह बनाकर खेल गतिविधियां होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में दो से तीन पंचायतों का समूह बनाकर विभिन्न आनंद उत्सव के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। इसके बाद 22 से 24 जनवरी 2018 तक विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके बाद 24 से 28 जनवरी 2018 तक जिला स्तर पर आनंद उत्सव के तहत विभिन्न आयोजन होंगे। उक्त आयोजनों के लिए एसडीएम, जनपद सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका और नगर पंचायत को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। मंगलवार को भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उक्त आयोजन को लेकर विस्तृत दिशा निर्देश भी दिए गए। इसमें अपर कलेक्टर सुरेश चन्द्र वर्मा, जिला पंचायत सीईओ साकेत मालवीय, एसडीएम अलीराजपुर केसी ठाकुर, एसडीएम चन्द्रशेखर आजाद नगर राजेश मेहता, एसडीएम सोंडवा एसएस मुजाल्दा, समस्त जनपद पंचायत सीईओ, समस्त नगर पालिका एवं नगर परिषद सीएमओ एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.