कद्दावर कांग्रेसी नेता पटेल का जन्मदिन कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

0

आलीराजपुर। जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिले के कद्दावर कांग्रेसी नेता महेश पटेल का जन्मदिन मंगलवार को जिलेभर के कांग्रेसी नेताओ व कार्यकर्ताओ ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पटेल का बर्थडे केक काटकर, हार-फुल मालाओ से पटेल का सम्मान कर जमकर आतिषबाजी की। इस अवसर पर क्षैत्रिय विधायक मुकेश पटेल, नगरपालिका अध्यक्ष सेना पटेल, कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर सहित अलीराजपुर एवं जोबट विधानसभा क्षैत्र के हजारो लोगो ने शिरकत उनका जन्मदिन सद्धभावनापूर्वक मनाया। 

ढोल-ढमाको के साथ लोगो ने की शिरकत

कांग्रेसी नेता महेश पटेल ने अपने जन्मदिन पर दिन की शुरुआत नगर के मध्य राजवाडा हनुमान मंदिर, गढात स्थित हनुमान बाबा मंदिर मे विधिवत रुप से पूजा-अर्चना कर दर्षन किए। ज्ञात रहे कि उनके जन्मदिन पर सुबह से लेकर देर रात्री तक अलीराजपुर, जोबट, आजाद नगर, सौण्डवा, कट्‌ठीवाडा, छकतला, उदयगढ, आम्बुआ, नानपुर, खटाली, बरझर क्षैत्र के कांग्रेसी नेताओ-कार्यकर्ताओ एवं ग्रामीणजनो की भारी भीड उमडी। लोगो ने कांग्रेसी नेता महेश पटेल के जन्मदिन पर बर्थडे केक काटा, हार-फुल मालाओ से पटेल का स्वागत किया। वही सिनेमा चोराहे स्थित जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पटेल का भव्य स्वागत कर आतिशबाजी के साथ केक काटा। इस दौरान उपस्थितजनो को मिठाईया भी वितरित की गई।

पटेल के जन्मदिन के मोके पर बोरखड पटेल परिवार द्वारा पटेल फार्म हाऊस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे हजारो लोगो ने ढोल-ढमाको के साथ शिरकत की। यहाँ पर पटेल द्धारा लोगो की मौजूदगी मे 51 किलो का केक भी काटा गया। कार्यक्रम में करीब 5 हजार की संख्या में शहरी एवं ग्रामिण क्षैत्र के लोग शामिल हुए ओर स्नेहभोज में हिस्सा लिया। वहि आषाढ़पूरा, गोशाला, संस्कार धाम आदि स्थानों पर उनके मित्रजनो द्वारा केक काटकर पटेल का स्वागत कर जन्मदिन की बधाईया दी। इस दौरान सभी ने कांग्रेसी नेता महेश पटेल को बधाईया देते हुए सफल जीवन की मंगलमय कामनाए की।

ये विशेष रूप से मौजूद थे 

इस अवसर पर जोबट से मम्मा मिया दादाजी, सुरपाल सिंह , मोनू बाबा , भूरू अजनार , डाॅ. आराम पटेल, कमरू अजनार, आकाश उपाध्याय, भाबरा से लइक मो. शेख, हरीश भाबर, लक्ष्मी नारायण राठाैड़, विक्रम साहू, इरसाद खान, महेश भावी, रमीला बेन, जामबुडा भाई आदि क्षेत्र के कार्यकर्ता विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.