एसपी श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में आरओ प्लांट का किया शुभारंभ, पुलिस परिवारों को 10 रुपए में मिलेगा 20 लीटर पानी

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए फिरोज खान की रिपोर्ट-
पुलिस जन कल्याण योजना के तहत पुलिस वेलफेयर हेतु रक्षित केंद्र पुलिस लाइन में आरओ प्लांट का शुभारंभ एसपी विपुल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। एसपी श्रीवास्तव ने इस दौरान कहा कि वर्तमान में लिा मुख्यालय स्तर पर चांदपुर रोड स्थित पुलिस कॉलोनी एवं उमराली रोड स्थित पुलिस कॉलोनी में निवासरत पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को काफी समय से पीने के स्वच्छ पानी हेतु आरओ प्लांट की जरूरत महसूस हो रही थी। जिसके बाद अलीराजपुर पुलिस कल्याण समिति के द्वारा विगत 2 वर्ष पूर्व योजना के क्रियान्वयन हेतु कार्रवाई शुरू की थी, इसके पश्चात आज आरओ प्लांट का शुभारंभ किया गया, जिससे पुलिस कर्मचारी-अधिकारियों को 10 में 20 लीटर पानी उपलब्ध करवाया जाएगा, तथा भविष्य में उक्त आरओ पानी अलीराजपुर की जनता को भी उपलब्ध करवाने के लिए पुलिस कल्याण समिति में चर्चा कर निर्णय लिए जाने हेतु कार्रवाई प्रस्तावित है। साथ ही पुलिस वेलफेयर की दिशा में पुलिस कल्याण गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु कार्रवाई प्रचलन में है, जो शीघ्र प्रारंभ होगी।आरओ प्लांट के शुभारंभ अवसर पर एसडीओपी घनश्याम बामनिया, एसडीओपी जोबट स्टेला सुलिया, आरआई आनंद घुघरवाल, कोतवाली टीआई दिनेश सोलंकी, यातायात प्रभारी सूबेदार शिवम गोस्वामी व अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।