अमर शहीद आजाद के बलिदान दिवस पर नृत्य एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित
अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
27 फरवरी को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर देश प्रेम से ओतप्रोत नृत्य एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई है। यह आयोजन स्व. कमल सेन बोस एडवोकेट एवं पत्रकार स्व. यशवन्त घोड़ावत की पुण्य स्मृति में जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के प्रायोजक पत्रकार विक्रम सेन है। जिला पत्रकार संघ के मीडिया प्रभारी रफीक कुरैशी एवं ृदीपक दीक्षित ने बताया कि इस कार्यक्रम मे देश प्रेम पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता सिंगल, डबल एवं ग्रुप वर्ग मे तथा सुगम संगीत प्रतियोगिता ओपन रखी गई है प्रत्येक वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय नकद पुरस्कार तथा शिल्ड प्रदान की जाएगी। साथ ही समस्त प्रतिभागियों को स्मृति चिह्नï तथा प्रमाण पत्र भी भेंट किए जाएंगे। पत्रकार संघ के महासचिव आशुतोष पंचोली ने उक्त जानकारी देते हुए आगे बताया की यह आयोजन जिले की प्रतिभाओ को उभारने हेतु किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थापित गायक एवं नृतक भी आमंत्रित किए, जो प्रतियोगिता मे शामिल नही माने जाएंगे। यह आयोजन पूर्ण गरिमा के साथ अच्छे स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने का मंच साबित होगा। उक्त प्रतियोगिता प्रतिभागियों के नि:शुल्क है एवं जिला मुख्यालय के प्रतिभागी ही इसमें भाग ले सकेंगे।
Trending
- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले बदमाश 24 घंटे के अन्दर पुलिस गिरफ्त में
- भाजपा सरकार में शिक्षा और विकास का पहिया तेजी से बढ़ रहा है : कलसिंह भाबर
- व्यावसायिक प्रशिक्षकों की समस्याओं को लेकर जोबट विधायक को सौंपा ज्ञापन
- गणेश उत्सव और मिलाद-उन-नबी से पहले हुई शांति समिति की बैठक
- फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी कर रहे है गैर आदिवासी, दस्तावेज संलग्न कर कार्रवाई की मांग हेतु सौंपा आवेदन
- महेशचंद्र वाणी की स्मृति में रक्तदान शिविर 25 अगस्त को
- लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सपने देखना जरूरी है, तभी पूरे होंगे : एसडीओपी साबनानी
- सैयदना साहब की एक झलक पाने के लिए तेज बारिश में भी समाजजन पहुंचे
- टीकाकरण करने गई स्वास्थ्य विभाग की दो महिला कर्मचारियाें के साथ छेड़छाड़
- बच्चों को मोबाइल का उपयोग कम करना चाहिए : कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया
Prev Post
Next Post