अमर शहीद आजाद के बलिदान दिवस पर नृत्य एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित
अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
27 फरवरी को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर देश प्रेम से ओतप्रोत नृत्य एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई है। यह आयोजन स्व. कमल सेन बोस एडवोकेट एवं पत्रकार स्व. यशवन्त घोड़ावत की पुण्य स्मृति में जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के प्रायोजक पत्रकार विक्रम सेन है। जिला पत्रकार संघ के मीडिया प्रभारी रफीक कुरैशी एवं ृदीपक दीक्षित ने बताया कि इस कार्यक्रम मे देश प्रेम पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता सिंगल, डबल एवं ग्रुप वर्ग मे तथा सुगम संगीत प्रतियोगिता ओपन रखी गई है प्रत्येक वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय नकद पुरस्कार तथा शिल्ड प्रदान की जाएगी। साथ ही समस्त प्रतिभागियों को स्मृति चिह्नï तथा प्रमाण पत्र भी भेंट किए जाएंगे। पत्रकार संघ के महासचिव आशुतोष पंचोली ने उक्त जानकारी देते हुए आगे बताया की यह आयोजन जिले की प्रतिभाओ को उभारने हेतु किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थापित गायक एवं नृतक भी आमंत्रित किए, जो प्रतियोगिता मे शामिल नही माने जाएंगे। यह आयोजन पूर्ण गरिमा के साथ अच्छे स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने का मंच साबित होगा। उक्त प्रतियोगिता प्रतिभागियों के नि:शुल्क है एवं जिला मुख्यालय के प्रतिभागी ही इसमें भाग ले सकेंगे।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया
Prev Post
Next Post