अमर शहीद आजाद के बलिदान दिवस पर नृत्य एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित
अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट-
27 फरवरी को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर देश प्रेम से ओतप्रोत नृत्य एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई है। यह आयोजन स्व. कमल सेन बोस एडवोकेट एवं पत्रकार स्व. यशवन्त घोड़ावत की पुण्य स्मृति में जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के प्रायोजक पत्रकार विक्रम सेन है। जिला पत्रकार संघ के मीडिया प्रभारी रफीक कुरैशी एवं ृदीपक दीक्षित ने बताया कि इस कार्यक्रम मे देश प्रेम पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता सिंगल, डबल एवं ग्रुप वर्ग मे तथा सुगम संगीत प्रतियोगिता ओपन रखी गई है प्रत्येक वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय नकद पुरस्कार तथा शिल्ड प्रदान की जाएगी। साथ ही समस्त प्रतिभागियों को स्मृति चिह्नï तथा प्रमाण पत्र भी भेंट किए जाएंगे। पत्रकार संघ के महासचिव आशुतोष पंचोली ने उक्त जानकारी देते हुए आगे बताया की यह आयोजन जिले की प्रतिभाओ को उभारने हेतु किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्थापित गायक एवं नृतक भी आमंत्रित किए, जो प्रतियोगिता मे शामिल नही माने जाएंगे। यह आयोजन पूर्ण गरिमा के साथ अच्छे स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने का मंच साबित होगा। उक्त प्रतियोगिता प्रतिभागियों के नि:शुल्क है एवं जिला मुख्यालय के प्रतिभागी ही इसमें भाग ले सकेंगे।
Trending
- उपनिरीक्षक शिवा तोमर ने लिया चौकी उमराली का चार्ज
- ऑनलाइन बुलाए थे जूते, बॉक्स खोला तो पुराने जूते निकले
- दुकान पर बैठे बच्चे को गुमराह कर दो युवकों ने शातिराना तरीके से गल्ले से उड़ाए 50 हजार रुपए, पुलिस जुटी जांच में
- महाराणा पुंजा भील जनकल्याण संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन
- ओपन कबड्डी प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन
- पटाखा विक्रेता अपने नियत स्थान से ही पटाखा विक्रय करें – कलेक्टर डॉ बेडेकर
- पुलिस ने दबिश देकर गांजे के पौधे जब्त किए, अन्य फसल के साथ गांजे के पौधे लगाए थे
- पुलिस ने किया फ्लेग मार्च किया, ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था देखी
- कोयले से भरे ट्राले ने तोड़े थे बिजली के खंभे, पुलिस और बिजली कंपनी ने अब तक नहीं की कोई कार्रवाई
- पुलिस ने पकड़ी ढाई लाख रुपए से अधिक की अवैध शराब
Prev Post
Next Post