एक घंटे झमाझम बारिश से गरमी-उमस से मिली निजात

- Advertisement -

बारिश से नगर की सडक़ों पर इस प्रकार बहा पानी.

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
दिन भर की तेज गर्मी और उमस के बाद शाम के समय तेज बारिश हुई लगभग 1 घंटे तक हुई तेज बारिश से नगर में सडक़ों पर पानी बह निकला किसानों को इस समय बारिश का इंतजार था। बारिश होने से फसलों को एक बार पुन: जीवनदान मिल गया, किसानों के चेहरे खिल गए। वहीं आमजनों को गर्मी व उमस से मुक्ति मिली। वातावरण में ठंडक घुल गई। क्षेत्र की लाडक़ी नदी में भी भरपूर पानी की आवक हुई नदी उफान पर आ गई आंधी के साथ तेज बारिश हुई।