एएसआई महेश भामदरे ने वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो-कराते में जिले को दिलाया प्रथम स्थान

- Advertisement -

भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
इंदौर में आयोजित 58वीं पश्चिमी जोन पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता में झाबुआ जिले के टीम ने भाग लेते हुए 7 स्वर्ण एवं 3 रजत पदक जीते। थाना मेघनगर में पदस्थ एएसआई महेश भमदरे उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 68.72 वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो-कराते में भाग लेते हुए चारों विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जैन, थांदला पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मोहनलाल गवली, मेघनगर थाना प्रभारी आरती चराटे एवं पुलिस स्टाफ ने खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले महेश भामदरे को बधाई दी।

मेघनगर थाने को मिला अतिरिक्त पुलिस बल
झाबुआ जिले के अधिकांश थाना क्षेत्रों में क्षेत्रफल की दृष्टि को संज्ञान में लेते हुए जिला पुलिस कप्तान विनीत जैन ने कई थानों में पुलिस स्टाफ बढ़ाने का फैसला लिया। जिले के कई थानों के साथ मेघनगर में आरक्षक और एक यातायात सूबेदार की नव पदस्थापना की गई। वहीं मेघनगर से यातायात व्यवस्था में मिल रही बार-बार शिकायात व मेघनगर पुलिस थाने में स्टॉप की कमी को दूर करते हुए आरक्षक संजय सोलंकी, अनिल चौहान, मनीषा तरवाल, रेखा पटेल, ललिता सोलंकी, कुसुम मेडा व यातायात सूबेदार के रूप में धर्मेंद्र पटेल की नव पदस्थापना मेघनगर थाने में की गई। इससे मेघनगर की जनता को यातायात एवं रात्रि गश्ती में काफी सुविधाएं मिलेगी। पुलिस कप्तान जैन की इस पहल का स्वागत मेघनगर थाना प्रभारी आरती चराटे ने किया।
)