उमराली में हनुमान शाखा के स्वयंसेवकों ने मनाया 75 वा स्वराज्य अमृतमहोत्सव

- Advertisement -

उमराली/ढेडूसिंह डावर

ग्राम उमराली के बिलीबारा फलिया में हनुमान शाखा के स्वयंसेवकों द्वारा 75 वा स्वराज्य अमृत सहोत्सव कार्यक्रम शाखा स्थान पर किया गया जिसमें हनुमान शाखा उमराली के कार्यकर्ताओं के अलावा गांव के वरिष्ठ ढोलकिया सस्तीया ठेकेदार, भुरला भगत, भिलू भगत, सुबला पुजारा, एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका आदि इस अमृत सहोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उक्त कार्यक्रम में शाखा के स्वयंसेवकों एवं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक उनके मोहल्ले में तिरंगा यात्रा निकाली गई, इसके पश्चात शाखा स्थान एक साथ डिस्टेन्स में बिठाकर , गांव के वरिष्ठ ढोलकिया सस्तीया ठेकेदार द्वारा ध्वजा रोहण किया गया एवं राष्ट्रगान के बाद बिठाया गया जिसमें श्री ढेडूसिंह डावर खण्ड कार्यवाह सोण्डवा द्वारा स्वराज्य अमृत सहोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित स्वयंसेवकों एवं वहा उपस्थित लोगों बताया कि हमारा देश में कई वर्षों तक गुलाम रहा चन्द्र गुप्त मौर्य चाणक्य से लेकर , हमारे ही राज्य के क्रान्तीकारी चन्द्र शेखर आजाद, ट्न्टया मामा , मंगल पांडे, खान्जा भील, सहित भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव , सुभाष चन्द्र बोस, लालबहादुर शास्त्री, जोरावर, फतेहपुर आदि हजारों क्रान्तीकारियों अपने प्राणों की आहुतिया दी तब जाकर हमें हमारे स्वराज प्राप्त हुए है आज भी हम कही है न कही पूर्ण रूप से स्वतंन्त्र नहीं हुए आज भी हमें हमारे देश के तन मन धन लगाकर , हमारी संस्कृति, हमारी भाषा, हमारे,रिति रिवाज, हमारे कानून के लिए लड़ने के लिए तत्पर रहने की बात कही है उन्होंने स्वयंसेवकों एवं वहा उपस्थित लोगों को बताया जब हमारे देश पर कोई विपदाएं आती हैं तो देश के सीमा पर भी जाने की बात कही है
इस प्रकार बोध्दिक के बाद एकल गीत , कहानी आदि के बाद तिरंदाजी में शाखा एवं गांव के लोगों ने भाग लिया जिसमें चिड़िया की आंखों का छेदन कार्यक्रम में वहां शाखा में उपस्थित स्वयंसेवकों एवं गांव के लोगों तीर कामठी से तीर चलाकर चिड़िया की आंखों का छेदन किया जिसमें गांव के पुजारा सुबला ने चिड़िया की आंखों का छेदन कर 1100 रूपए नगद पुरस्कार प्राप्त किया ।