उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर COVID-19 कंटेनमेंट क्षेत्र का किया भ्रमण

- Advertisement -

फिरोज खान अलीराजपुर
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव ने बताया कि उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर सुशान्त सक्सेपना के द्वारा जिले में COVID-19 की कानून-व्यनवस्था डयूटी के समीक्षा कर जिले के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा की तथा इसके पश्चात COVID-19 कंटेनमेंट क्षेत्र उदयगढ कस्बें का भ्रमण पर निकले। उनके साथ कलेक्टर सुरभि गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव भी मौजूद थे। उदयगढ में अब तक की गई कार्यवाही की स्थिति का जायजा लिया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु आवश्येक निर्देश दिए। इस दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण रेंज इंदौर सक्सेना के द्वारा अलीराजपुर जिले की समस्त आम जनता से अपील की है कि वे कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अलीराजपुर के कफ्र्यू निर्देशों का संपूर्ण रूप से पालन करते हुए घर में रहे घर से बाहर न निकलें तथा प्रशासन को सहयोग करते हुए COVID-19 माहमारी को रोकने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। साथही COVID-19 कानून व्यवस्था ड्यूटी में दिनरात लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से भी अपील की है कि वे डयूटी के दौरान समय.समय पर पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी एसओपी का पालन करते हुये अपनी डयूटी सजगता से करे और अपनें आप को सुरक्षित रखें । COVID-19 कंटेनमेंट क्षेत्र उदयगढ कस्बें का भ्रमण के दौरान अअपु जोबट दिलीप बिलवाल, प्रशिक्षु उपुअ थाना प्रभारी उदयगढ आशीष पटेल उपस्थित थे।