अलीराजपुर जिले में कोरोनावायरस पॉजिटिव केस मिलने से गांव में दहशत, सीमाएं सील करने में जुटे ग्रामीण

May


सिराज बगंडवाला, खरडूबड़ी
अलीराजपुर जिले की सीमा से सटे रामा ब्लॉक के ग्राम खरडूबड़ी में कोरोना वायरस से ग्रामीणों में भी इस महामारी को लेकर भय व्याप्त है। कोविड-19 के लॉकडाउन उदयगढ़ कनास के शासकीय शिक्षक को कोरोना पॉजिटिव मिलने से गांव के लोगों को दहशत सी हो रहीं हैं। क्योंकि खरडूबडी की भवरसिंह पिता माडिया नायक की पुत्री ममता नायक जो उदयगढ़ में रहतीं हैं। वह अपने पति रमेश के साथ अपने बच्चे लक्ष्य को 12 अप्रैल को झाबुआ अस्पताल जांच कराने गये थे। जिसके बाद वह खरडूबडी में अपने पिता के घर आई थी।जब उदयगढ़ में 15 अप्रैल को शासकीय शिक्षक को कोरोना पोजिटिव मिलने से गांव वालों ने खरडू में अपने पिता के घर रहने वाले ममता नायक अपने पति रमेश और पुत्र लक्ष्य की सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई जिसके बाद मौके पर पारा चौकी के सब इंस्पेक्टर केशव सिंह पांडेय ने आला अधिकारियों से राफ्ता कायम किया। जिसके बाद डॉ. एमएस डुडवे ने कोरोनावायरस का टेस्ट कर सेम्पल लिया गया और ममता और उनके पति रमेश को 3 मई तक कहीं बाहर जाने आने की अनुमति नहीं दी गई।गांव के लोगों ने अपनी सुरक्षा के लिए आसपास के गांव उमरिया दरबार रोड, धाधलपुरा रोड और खरडू से कालीदेवी रोटला मार्ग पर कांटे, झाड़ पत्थर रख बंद कर दिया। जिसके चलते यहां पर आसपास के लोगों को आना जाना बंद हो जायेगा। गांव के लोगों ने एक समिति का गठन किया गया है जिसके चलते कोटवार को भी सहयोग मिलेगा।