उत्कृष्ट विद्यालय में लगा कवि दरबार, विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर लिया भाग

0

आसिफ हुसैन शेख, उदयगढ़

प्राचार्य आइशा कुरेशी के मार्गदर्शन में शासकीय उत्कृष्ट उ मा वि उदयगढ़ में 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर विद्यालय में मातृभाषा की माता पर विशेष कार्यक्रम का आरंभ करने हेतु हिंदी सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सुलेखन प्रतियोगिता राष्ट्रभाषा हिंदी का महत्व व राष्ट्र भाषा की उन्नति संबंधी निबंध प्रतियोगिता एवं कहानी लेखन का आयोजन सप्ताह के अंतर्गत किया गया एवं समापन 20 सितंबर को कवि दरबार लगाकर किया गया।

कवि दरबार प्रतियोगिता में छात्र रवि हरिवंश राय बच्चन बनकर आ रही रवि की सवारी छात्रा सावित्री महादेवी वर्मा बनकर वे मुस्कुराते फूल छात्रा मानसी सुभद्रा कुमारी चौहान बनकर खूब लड़ी मर्दानी छात्र शुभम रामधारी सिंह दिनकर बनकर रश्मि रथी छात्रा रीना अमृता सिंह प्रीतम इस जन्म में छात्र लक्ष्य परमार तुलसीदास बनकर तुलसी दोहावली छात्रा अनुशिखा सुमित्रानंदन पंत बनकर पतझड़ छात्रा मालती सरोजिनी नायडू बनकर नारी छात्रा संजना कमला दास बनकर मेरा पशु छात्रा आरती मीराबाई बनकर कृष्णावली छात्रा अनीता नंदनी साहू बनकर मेरी मां छात्र संजय मुवेल माखनलाल चतुर्वेदी बनकर प्यारा भारत देश कविता का वाचन किया इन कवियों ने संबंधित कवि की वेशभूषा पहनकर प्रतियोगिता में सहभागिता की तथा हिंदी भाषा के महत्व को बताया कार्यक्रम का संचालन कुमारी नेहा सोलंकी उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं आभार श्री डी एस मौर्य उच्च माध्यमिक शिक्षक द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.